Advertisement
जीत की खुशी में तृणमूल का विजय जुलूस
जामुड़िया : जामुड़िया ब्लॉक दो तृणमूल कांग्रेस में पंचायत चुनाव में मिली अप्रत्याशित जीत की खुशी में रविवार को खासकेंदा में विजय जुलूस निकाला. यह खासकेंदा पार्टी कार्यालय से शुरू होकर खासकेंदा, नजरूल पल्ली, अर्जुन धौड़ा, बाली ब्लॉक, छह नंबर, खासकेंदा कोलियरी होते हुये पुनः पार्टी कार्यालय पहुंच समाप्त हो गया. नेतृत्व तृणमूल के जामुड़िया […]
जामुड़िया : जामुड़िया ब्लॉक दो तृणमूल कांग्रेस में पंचायत चुनाव में मिली अप्रत्याशित जीत की खुशी में रविवार को खासकेंदा में विजय जुलूस निकाला. यह खासकेंदा पार्टी कार्यालय से शुरू होकर खासकेंदा, नजरूल पल्ली, अर्जुन धौड़ा, बाली ब्लॉक, छह नंबर, खासकेंदा कोलियरी होते हुये पुनः पार्टी कार्यालय पहुंच समाप्त हो गया.
नेतृत्व तृणमूल के जामुड़िया ब्लॉक दो अध्यक्ष मुकुल बनर्जी, सिद्धार्थ राना, लाल्टू काजी, विजयी तृणमूल पंचायत समिति सदस्य अजीत मोदी, लता बाउरी, बुधन गोराई, गौतम बाउरी, तापस दूबे आदि ने किया. जुलूस के उपरांत आयोजित सभा को संबोधित करते हुये तृणमूल जामुड़िया ब्लॉक दो अध्यक्ष मुकुल बनर्जी ने कहा कि पंचायत चुनाव में तृणमूल को मिली जीत का पूरा श्रेय जनता को है.
उन्होंने कहा कि आम जनता की बदौलत ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जामुड़िया सहित पूरे पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस प्रार्थियों को अभूतपूर्व जीत हासिल हुयी है. विजयी तृणमूल प्रार्थियों को आम जनता के हित एवं क्षेत्र के विकास के लिये जोरशोर से काम करना होगा.
माकपा का नवनिर्वाचित प्रार्थी तृणमूल में शामिल
पानागढ़. पंचायत चुनाव में माकपा के नवनिर्वाचित पंचायत सदस्य ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया. घटना वीरभूम जिले के मोहम्मद बाजार ब्लॉक के पुरातन ग्राम पंचायत की है. ब्लॉक तृणमूल पार्टी अध्यक्ष तापस सिन्हा ने माकपा छोड़कर तृणमूल में शामिल नवनिर्वाचित सदस्य हाईअली खान को पार्टी का झंडा थमाया. हाई अली खान ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विकास कार्य को देख कर ही वे तृणमूल में शामिल हो गये हैं.
ब्लॉक अध्यक्ष तापस सिन्हा ने बताया कि हाई अली खान ने स्वेच्छा पूर्वक तृणमूल में शामिल होकर अपना समर्थन किया है. ब्लॉक की कुल छह पंचायतों में विरोधी दल के कुल 17 प्रार्थियों ने जीत दर्ज की है. विरोधी दल के नवनिर्वाचित आठ सदस्य इसी माह तृणमूल में शामिल हो जायेंगे. बाकी भी संपर्क साध रहे हैं. ब्लॉक माकपा नेता प्रभास माल ने कहा कि कोई अपने स्वार्थ और धन कमाने के लोभ में तृणमूल के साथ मिल जाये उसे क्या कहा जायेगा? जनता ने तृणमूल के अत्याचार से पीड़ित होकर ही हाई अली खान को अपना बहुमूल्य वोट दिया था. नवनिर्वाचित सदस्य ने पार्टी छोड़ तृणमूल में शामिल होकर जनता के साथ छल किया है. जनता उसे कभी माफ नही करेगी.
रायना एक, दो में तृणमूल गठित करेगी बोर्ड
बर्दवान : पूर्व बर्दवान के दक्षिण दामोदर इलाके में मजबूत लाल किले को ढाह कर तृणमूल बोर्ड गठित करने जा रही है. चार दशक से दक्षिण दामोदर के रायना एक और दो नंबर प्रखंड, खंडघोष और जमालपुर प्रखंड में माकपा की इतनी पतली हालत कभी नहीं हुयी थी. रायना दो नंबर प्रखंड और खंडघोष के ग्राम पंचायत में तृणमूल बोर्ड गठित करने की तैयारी कर रही है.
रायना एक नंबर प्रखंड की कुल 139 सीटों में सिर्फ एक सीट पर माकपा को जीत मिली है. विधानसभा क्षेत्र माकपा के कब्जे में होने के बावजूद माकपा अपनी साख बरकरार नहीं रख पायी. भाजपा को यहां एक सीट पर जीत मिली है. 139 में 120 सीटें तृणमूल पहले ही निर्विरोध जीत चुकी थी. सिर्फ 19 सीटों पर चुनाव हुआ. इनमें से मुगुढा पंचायत के उचितपुर मतदान केंद्र में माकपा को एक सीट मिली. रायना दो नंबर प्रखंड मे कुल 119 सीटों में सिर्फ एक सीट पर चुनाव हुआ. इससे पहले 118 सीट तृणमूल उम्मीदवार निर्विरोध जीत चुके थे.
जंगलमहल में भाजपा का विजय जुलूस
बांकुड़ा. जिले के आठ ग्राम पंचायत में बोर्ड बनाने की खुशी में रविवार को जंगलमहल इलाके के रायपुर ब्लॉक अंतर्गत ढेको ग्राम पंचायत के बक्शीबाजार में भाजपा ने विजय जुलूस निकाला. नेतृत्व जिला अध्यक्ष विवेकानंद पात्र ने किया. विजयी भाजपा उम्मीदवारों के अलावा भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुये. जिला अध्यक्ष श्री पात्र ने कहा कि जंगलमहल के लोगों ने टीएमसी को नकार दिया है.
विधायक शंपा के नेतृत्व में विजय जुलूस
बांकुड़ा. 37 वर्षों के बाद जिले के बांकुड़ा एक नंबर ब्लॉक अन्तर्गत पुरन्दरपुर ग्राम पंचायत को वामफ्रंट के हाथों से छीन लेने की खुशी में टीएमसी महिला नेत्री एवं बाकुड़ा विधायक शंपा दरीपा के नेतृत्व में विजय जुलूस निकाला गया. ग्राम पंचायत की विजयी टीएमसी उम्मीदवार मनिका मल्ल एवं पंचायत समिति के विजयी उम्मीदवार मालती मेटा को साथ लेकर विजय उत्सव मनाया गया. बांकुड़ा विधानसभा के अन्तर्गत आंधारशोर ग्राम पंचायत के विजयी उम्मीदवार अंशूमन बनर्जी एवं पंचायत समिति की विजयी म्मीदवार पारूल प्रमाणिक की उपस्थिति में विजय जुलूस निकाला गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement