29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगम मुख्यालय पर प्रदर्शन, अल्टीमेटम

आसनसोल : राज्य सरकार के एग्रीकल्चर मार्केटिंग टैक्स को लागू किये जाने के प्रतिवाद में फेडरेशन ऑफ साउथ बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (फ़स्बेक्की) के बैनर तले शिल्पांचल के व्यवसायियों एवं विभिन्न चेंबर प्रतिनिधियों ने नगर निगम मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल चेंबर प्रतिनिधियों ने इससे व्यवसायियों के हितों को प्रभावित […]

आसनसोल : राज्य सरकार के एग्रीकल्चर मार्केटिंग टैक्स को लागू किये जाने के प्रतिवाद में फेडरेशन ऑफ साउथ बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (फ़स्बेक्की) के बैनर तले शिल्पांचल के व्यवसायियों एवं विभिन्न चेंबर प्रतिनिधियों ने नगर निगम मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन में शामिल चेंबर प्रतिनिधियों ने इससे व्यवसायियों के हितों को प्रभावित होने और सामानों के महंगे होने की दलील देते हुए इसे शिल्पांचल में लागू न किये जाने की मांग की. महासचिव सुब्रत दत्त, कार्यकारी अध्यक्ष आरपी खेतान के नेतृत्व में विभिन्न चेंबरों प्रतिनिधियों ने निगम मुखयालय में मेयर जितेंद्र तिवारी से मुलाकात के उद्देश्य से पहुंचे. परंतु किसी कार्यवश मेयर श्री तिवारी से मुलाकात न होने के कारण वे वापस लौट गये.
प्रदर्शन में शामिल चेंबर प्रतिनिधियों ने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है तो पूरे शिल्पांचल में व्यवसायी इस टैक्स के विरोध में सड़कों पर उतरेंगे और भूख हड़ताल करने को बाध्य होंगे. प्रदर्शन में शामिल व्यवसायियों को संबोधित करते हुए मुख्य संरक्षक आरएन यादव, महासचिव श्री दत्त, कार्यकारी अध्यक्ष श्री खेतान, सत्यनारायण दारूका, सांगठनिक सचिव सचिन भालोदिया, जामुडिया चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव अजय खेतान, ने कहा कि शिल्पांचल के व्यवसायी एग्रीकल्चर मार्केंटिंग टैक्स को किसी कीमत पर लागू नहीं होने देंगे.
उन्होंने सभी व्यवसायियों को इसके विरोध में एकजुट होकर संयुक्त रूप से विरोध करने का आग्रह किया. एग्रीकल्चर मार्केटिंग टैक्स को काला कानून बताते हुए इसे वापस लेने की मांग की. उन्होंने व्यवसायियों से इस टैक्स के विरोध में जोरदार आंदोलन करने का आग्रह करते हुए कहा अगर जबरन टैक्स को लागू किया तो व्यवसायी इसका जवाब आने वाले चुनाव में देंगे.
उन्होंने कहा कि एग्रीकल्चर मार्केंटिंग टैक्स के खिलाफ अंत तक लड़ाई लड़ेंगे. मेयर श्री तिवारी, श्रम एवं विधि मंत्री मलय घटक साथ रहें या न रहें. आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्रवण अग्रवाल, रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संदीप भालोदीया, संतोष तांतीया, उज्जवल मंडल, कन्हैया सिंह, पवन टंडन, कैलाश मोदी, ओम प्रकाश बाजोरिया, ओपी केजरीवाल, जीएस बाजोरीया, जामुडिया चेंबर ऑफ कॉमर्स से जय प्रकाश दोकानिया, पवन संथालिया, महेंद्र जिंदल, बाबुलाल बनर्जी, नियामतपुर मर्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज से अध्यक्ष महेंद्र संघई, सचिव सचिन भालोदिया, अशोक दोकानिया, आनंद केडिया, शशि बर्नवाल, नियामतपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स से गुरविंदर सिंह, आसनसोल नॉर्थ चेंबर ऑफ कॉमर्स के मनदीप सिंह लाली, मनोज भाष्कर, बराकर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिब कुमार अग्रवाल, सचिव अर्जुन अग्रवाल, उपाध्यक्ष मिठू माधोगोडिया, संदीप लोसंका आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें