Advertisement
मंडल के 17500 कर्मियों की मेडिकल जांच पूरी
आसनसोल : आसनसोल रेल मंडल के कर्मियों के बेहतर स्वास्थ्य के उद्देश्य से सीनियर डीओएम सह परिवार व स्वास्थ्य कल्याण विभाग के प्रभारी डॉ बीके चौबे के निर्देश पर मंडल के विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर रेल कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. डीएमओ डॉ चौबे ने कहा कि नवंबर माह के […]
आसनसोल : आसनसोल रेल मंडल के कर्मियों के बेहतर स्वास्थ्य के उद्देश्य से सीनियर डीओएम सह परिवार व स्वास्थ्य कल्याण विभाग के प्रभारी डॉ बीके चौबे के निर्देश पर मंडल के विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर रेल कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की गयी.
डीएमओ डॉ चौबे ने कहा कि नवंबर माह के प्रथम सप्ताह में रेल मंत्नालय से पूर्व रेलवे के कोलकाता मुख्यालय को भेजे गये निर्देश के अनुसार प्रत्येक मंडल के रेल कर्मियों की स्वास्थ्य जांच की जानी है. निर्देश के तहत मुख्यालय से सियालदह मंडल, आसनसोल मंडल, हावडा मंडल, मालदा मंडल को स्वास्थ्य जांच संबंधी आदेश भेजे गये थे.
उन्होंने कहा कि नवंबर माह से मार्च माह के अंत तक रेल मंडल के विभिन्न विभागों के तहत सौ स्थानों पर कैंप आयोजित कर मंडल के 18600 कर्मियों में से 17500 कर्मियों की स्वास्थ्य जांच की जा चुकी है. जांच रिपोर्ट की एक प्रति रेल मुख्यालय को भेजी जायेगी और एक कॉपी मंडल कार्यालय में रखी जायेगी. उन्होंने कहा कि रेल कर्मी बेहतर स्वास्थ्य परिसेवा के हकदार हैं.
मंत्नालय के स्तर से स्वास्थय व चिकित्सा परिसेवा को दुरूस्त करने को लेकर लगातार कार्य किये जा रहे हैँ. परंतु इसके बावजूद कुछ कर्मी बीमार होने पर रेल अस्पतालों में न जाकर आयुर्वेद और घरेलू नुस्खों के चक्कर में पड़ कर अपना समय और रूपया बर्बाद करते हैं. उन्होंने सभी कर्मियों को मंडल अस्पताल में नियमति रूप से स्वास्थय जांच कराने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement