10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आसनसोल : जंगलमहल से शुरू होगा परिवर्तन, पहाड़ पर जाकर थमेगा

पानागढ़ : पूर्व बर्दवान जिले के भतार स्थित सीपीआई(एम) के पार्टी कार्यालय में सोमवार को नामांकन के आखिरी दिन तृणमूल समर्थित गुंडों द्वारा तोड़फोड़, आगजनी कि घटना को लेकर बुधवार को प्रदेश माकपा के नेताओं ने पार्टी ऑफिस कार्यालय का दौरा किया. वरीय प्रदेश माकपा नेता अमन हलदार, पोलित ब्यूरो सदस्य आभास राय चौधरी, उदय […]

पानागढ़ : पूर्व बर्दवान जिले के भतार स्थित सीपीआई(एम) के पार्टी कार्यालय में सोमवार को नामांकन के आखिरी दिन तृणमूल समर्थित गुंडों द्वारा तोड़फोड़, आगजनी कि घटना को लेकर बुधवार को प्रदेश माकपा के नेताओं ने पार्टी ऑफिस कार्यालय का दौरा किया.
वरीय प्रदेश माकपा नेता अमन हलदार, पोलित ब्यूरो सदस्य आभास राय चौधरी, उदय सरकार समेत अन्य नेता उपस्थित थे. आभास राय चौधरी ने कहा कि समूचे राज्य में अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गई है. कानून-व्यवस्था चरमरा गयी है.
पंचायत चुनाव में माकपा प्रार्थियों को नामांकन पत्र जमा करने नहीं दिया गया. प्रार्थियों की पिटाई की गई. महिलाओं पर बर्बरतापूर्वक अत्याचार किया गया. माकपा के पार्टी कार्यालय को निशाना बनाया जा रहा है. पार्टी कार्यालय में मौजूद कागजातों को जला दिया गया.
वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. पार्टी नेताओं की पिटाई की गई. पुलिस मूकदर्शक बनकर देख रही है. बताया जाता है कि घटना को लेकर भातार थाने में तृणमूल समर्थित गुंडों के खिलाफ अभियोग दायर किया गया है.
माकपा प्रार्थी कर रही तृणमूल के लिए प्रचार
पानागढ़ : पश्चिम बर्दवान के कांकसा ब्लॉक स्थित तिलकचंदपुर ग्राम पंचायत के हाजरा बेड़ा इलाके में माकपा प्रार्थी का तृणमूल प्रार्थी के पक्ष में प्रचार करना कौतुहल का विषय बना है. पंचायत चुनाव में माकपा प्रार्थी बनी छाया उड़ान को बुधवार को तृणमूल प्रार्थी जरीना खातून के साथ तृणमूल का प्रचार करते देख लोग हतप्रभ रह गये.
खबर के प्रकाश में आते ही पार्टी कार्यकर्ता दंग रह गये. माकपा जिला नेता वीरेश्वर मंडल ने कहा कि प्रार्थियों को डराया, धमकाया जा रहा है. तरह-तरह से भय दिखाकर न चाहते हुए भी मजबूरी का लाभ उठाकर जनता को भ्रमित करने के लिए इस तरह का हथकंडा अपनाया जा रहा है. माकपा प्रार्थी छाया ने इस संबंध में कुछ भी कहने से इनकार किया है.
तृणमूल नेताओं ने माकपा के आरोप को खारिज कर कहा कि माकपा से लोगों का मोह भंग हो गया है. किसी भी प्रार्थी को डराया धमकाया नहीं गया है. स्वेच्छापूर्वक छाया उड़ान तृणमूल प्रार्थी के प्रचार में शामिल होकर उनका समर्थन कर रही है.
भाजपा कार्यालय के पास से दो जिंदा बम बरामद, जांच शुरू
पानागढ़ : वीरभूम जिले के दुबराजपुर थाना अंतर्गत शहर के रुजुर तालाब के पास स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय के पीछे से दो बमों के मिलने की घटना से इलाके में सनसनी है. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों बमों को बरामद कर उसे निष्क्रिय किया. स्थानीय स्वनिर्भर गोष्ठी की एक महिला पाखी रूईदास ने बताया कि भाजपा कार्यालय के पीछे उत्तर साइड में बम मिला है.
एक बम कार्यालय के पीछे स्थित तालाब के पास पुलिस ने बरामद किया है. तालाब में स्थानीय लोग स्नान तथा बर्तन धोने के लिए आते हैं. बच्चे भी यहां पर नहाने के लिए आते हैं. यदि बम को बॉल समझकर बच्चे उठा लेते तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. वीरभूम जिला भाजेपी पार्टी अध्यक्ष रामकृष्ण राय ने बम मिलने की घटना को तृणमूल का षडयंत्र बताया है.
इसमें पुलिसकर्मियों की मिलीभगत होने का संदेह जताया है. दुबराजपुर ब्लॉक तृणमूल सभापति भोलानाथ मित्र ने कहा कि तृणमूल इस तरह की राजनीति नहीं करती है. भाजपा अब बम की राजनीति करने लगी है. भाजपा के साथ एक भी लोग नहीं है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel