Advertisement
आसनसोल : खासकाजोड़ा में महारूद्र यज्ञ, श्रीमद्भागवत ज्ञान कथा की तैयारी जोरों से
हरिपुर : खासकाजोड़ा कोलियरी में होने वाले नौ दिवसीय श्रीश्री 108 श्री महारूद्र यज्ञ तथा श्रीमद् भागवत ज्ञान कथा की तैयारी युद्धस्तर पर चल रही है. मंगलवार को काजोड़ा क्षेत्र के महाप्रबंधक डीके नायक, यज्ञकर्ता श्री सीताराम दास जी महाराज और यज्ञ कमिटी के अध्यक्ष विशुणदेव नोनियां (निराला) को साथ लेकर तैयारी का प्रारूप आदि […]
हरिपुर : खासकाजोड़ा कोलियरी में होने वाले नौ दिवसीय श्रीश्री 108 श्री महारूद्र यज्ञ तथा श्रीमद् भागवत ज्ञान कथा की तैयारी युद्धस्तर पर चल रही है. मंगलवार को काजोड़ा क्षेत्र के महाप्रबंधक डीके नायक, यज्ञकर्ता श्री सीताराम दास जी महाराज और यज्ञ कमिटी के अध्यक्ष विशुणदेव नोनियां (निराला) को साथ लेकर तैयारी का प्रारूप आदि देखने यज्ञ स्थल पहुंचे.
यज्ञ कमिटी के अध्यक्ष विशुणदेव नोनियां ने गुलदस्ता भेंट कर महाप्रबंधक डीके नायक का स्वागत किया. इस दौरान श्री नायक ने कहा, ‘मुझे बहुत खुशी हो रही है कि क्षेत्र में इतना बड़ा यज्ञ होने जा रहा है. काजोड़ा क्षेत्र में पदभार ग्रहण करने के बाद पता चला कि खासकाजोड़ा कोलियरी क्षेत्र में विशाल यज्ञ की तैयारी चल रही है. तैयारी देखने यहां चला आया. यज्ञ मंडप, देवी चित्रलेखा जी की भागवत् ज्ञान कथा के लिए बनाये गये भव्य और विशाल पंडाल को देखकर काफी प्रसन्नता हुयी. मैं धन्यवाद देना चाहूँगा कोयलांचल परिवार के समस्त सदस्यों तथा यज्ञ कमिटी के अध्यक्ष विशुणदेव नोनियां का जिनके सहयोग और प्रयास से यज्ञ होने जा रहा है. साथ ही यज्ञकर्ता श्री सीतारामदास जी महाराज को नमन करता हूं. उन्होंने यज्ञ की पूरी जिम्मेदारी संभाल रखी है. इस अवसर पर श्री नोनियां ने कहा कि इस भव्य पंडाल में पांच हजार से भी अधिक भक्तगण एक साथ बैठकर भगवत् ज्ञान कथा का आनंद उठायेंगे. इस अवसर पर धर्मेंद्र नोनियां, मनोज नोनियां, मास्टर जी, बमभोले सहित कोलियरी अंचल के तमाम भक्त मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement