Advertisement
मरीज की मौत के बाद अस्पताल में परिजनों ने किया हंगामा
पानागढ़/बर्दवान : पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना अंतर्गत मलानदिघी स्थित एक गैर सरकारी अस्पताल में शनिवार को कृष्णा चक्रवर्ती (40) की मृत्यु को केंद्र कर अस्पताल परिसर में मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया. मृतक के परिजनों का कहना था कि चिकित्सा व्यवस्था में लापरवाही के कारण ही कृष्णा की मौत हुई है. […]
पानागढ़/बर्दवान : पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना अंतर्गत मलानदिघी स्थित एक गैर सरकारी अस्पताल में शनिवार को कृष्णा चक्रवर्ती (40) की मृत्यु को केंद्र कर अस्पताल परिसर में मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया. मृतक के परिजनों का कहना था कि चिकित्सा व्यवस्था में लापरवाही के कारण ही कृष्णा की मौत हुई है. अस्पताल परिसर में उत्तेजना व तनाव बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया.
घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि दुर्घटना के बाद कृष्णा को अस्पताल में भर्ती किया गया था. 10 दिनों से उसका इलाज चल रहा था. उनका आरोप है कि कृष्णा को बी पॉजिटिव रक्त की जगह ए पॉजिटिव रक्त चढ़ा दिया गया. इसी कारण उसकी मौत हो गई. यह अस्पताल प्रबंधन की घोर लापरवाही है. घटना को लेकर अस्पताल प्रबंधन व चिकित्सकों का कहना है कि आरोप बेबुनियाद है. मृतक का पोस्टमार्टम होने के बाद सच्चाई स्पष्ट हो जायेगी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मशक्कत के बाद परिस्थिति को नियंत्रित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement