Advertisement
लोडिंग ठेका श्रमिकों की मजदूरी में वृद्धि
बराकर : बीसीसीएल के एरिया 12 अतंर्गत दामागोडिया कोलियरी मे ठेका श्रमिकों ने मजदूरी बढ़ाने की मांग के समर्थन में मंगलवार से ट्रको में कोयला लदान ठप्प कर दिया था. गुरु वार की दोपहर बाद कोयला व्यवसायियों से मजदूरी की दर मे सहमति बनाने के बाद लोडिंग कार्य आरंभ हुआ. लगातार तीन दिनो तक लोडिंग […]
बराकर : बीसीसीएल के एरिया 12 अतंर्गत दामागोडिया कोलियरी मे ठेका श्रमिकों ने मजदूरी बढ़ाने की मांग के समर्थन में मंगलवार से ट्रको में कोयला लदान ठप्प कर दिया था. गुरु वार की दोपहर बाद कोयला व्यवसायियों से मजदूरी की दर मे सहमति बनाने के बाद लोडिंग कार्य आरंभ हुआ. लगातार तीन दिनो तक लोडिंग कार्य ठप्प हो जाने से जहां कोयला व्यवसायियों को आथिक नुकसान उठाना पड़ा, वहीं बीसीसीएल प्रबंधन को भी कोयला लदान तथा डिस्पैच ठप्प हो जाने से भारी आथिक नुकसान का सामना करना पड़ा है.
दामागोडिया कोलियरी में मौजूदा समय में लिंकेज का लगभग 12 हजार टन कोयला तथा ई ऑक्शन का लगभग 18 हजार टन कोयले का उठाव व्यवसायियों का बकाया है. मौजूदा समय मे ठेका श्रमिको को 90 रूपये प्रति टन के हिसाब से मजदूरी मिलती है. लेकिन प्रति टन 40 रु पये बढ़ाने की मांग को लेकर लोडिंग ओर डिस्पैच का कार्य ठप्प कर दिया गया था. तीन दिनों से लगातार डिस्पैच ठप्प हो जाने से कोलियरी परिसर में वाहनों की लंबी कतार लग गई थी.
गुरुवार को कोयला व्यवसायी सत्यप्रकाश सिंह, लालबाबू, गुलाम मुस्तफा, महेन्द्र सिंह, कैलाश दुबे, काजल दे, रामजी सिन्हा, अनिल सिन्हा, राजीव जिंदल समेत कई व्यवसायियों ने हड़ताली ठेका श्रमिका¨ के साथ बातचीत की. 25 रु पये प्रति टन मजदूरी बढ़ाने पर सहमति बनी. उसके बाद से ट्रक लोडिंग कार्य आरंभ होने के साथ साथ डिस्पैच आरंभ हुआ. ठेका श्रमिकों के मुंशी राजेश खटिक, हैदर अली, कन्हाई माली, राहुल साव, अब्बास मियां, सुरेश साव, गोनू, वकील आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement