गुड न्यूज. सीआइएल के कार्मिक निदेशक अपने पहले दौरे पर पहुंचे इसीएल मुख्यालय
Advertisement
कंपनी के हर एरिया में होगा आरओ प्लांट
गुड न्यूज. सीआइएल के कार्मिक निदेशक अपने पहले दौरे पर पहुंचे इसीएल मुख्यालय सीआईएल के कार्मिक निदेशक का पदभार ग्रहण करने के बाद इसीएल के पहले दौरे पर आये आरपी श्रीवास्तव ने कर्मियों की सुविधाओं पर विशेष जोर दिया. उनकी कॉलोनी मेंआवासों की मरम्मत, पेयजल की सप्लाई तथा बेहतर चिकित्सा के मुद्दे पर अद्यतन जानकारी […]
सीआईएल के कार्मिक निदेशक का पदभार ग्रहण करने के बाद इसीएल के पहले दौरे पर आये आरपी श्रीवास्तव ने कर्मियों की सुविधाओं पर विशेष जोर दिया. उनकी कॉलोनी मेंआवासों की मरम्मत, पेयजल की सप्लाई तथा बेहतर चिकित्सा के मुद्दे पर अद्यतन जानकारी ली.
सांकतोडिया : ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (इसीएल) मुख्यालय सांकतोडिया में एक दिवसीय दौरे पर बुधबार को कोल इंडिया के कार्मिक निदेशक रामप्रकाश श्रीवास्तव पहुंचे. अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक कार्यालय में सीएमडी सुब्रत चक्रवर्ती, कार्मिक निदेशक केएस पात्न, वित्त निदेशक एएम मराठे, तकनीकी निदेशक (संचालन) सुनील कुमार झा ने उन्हें सम्मानित किया.
उन्होंने वृक्षारोपण भी किया गया. सीआईएल के कार्मिक निदेशक का प्रभार ग्रहण करने के बाद श्री श्रीवास्तव पहली बार इसीएल दौरे पर आये हैं. सम्मान समारोह के बाद कंपनी के बोर्ड कक्ष में बैठक आयोजित की गई जिसमें सीआईएल के कार्मिक निदेशक श्री श्रीवास्तव, इसीएल के कार्मिक निदेशक श्री पात्न, कोल इंडिया के डीपी के तकनीकी सचिव मुरलीधरन, महाप्रबंधक (पीएंडआईआर) रवीन्द्र कुमार राउत, महाप्रबंधक (मानव संसाधन विभाग) एससी गुप्ता, महाप्रबंधक (वेलफेयर एवं सीएसआर) आरके श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (सिविल) अजय कुमार वर्मा, सीएमएस डॉ विद्युत गुहा, डीपी के तकनीकी सचिव राजेश त्रिवेदी आदि उपस्थित थे.
सीआईएल के कार्मिक निदेशक श्री श्रीवास्तव ने कहा कि आवास मरम्मत के लिये कोयला मंत्नालय से ही दबाव दिया जा रहा है. कोयला कर्मियों की सभी कॉलोनियों में पीने के लिये शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के बारे में विचार-विमर्श किया गया. इसीएल प्रबंधन के स्तर से लगाये गये आरओ प्लांट के बारे में जानकारी दी गयी. उन्होंने कहा कि कंपनी के सभी एरिया में आरओ प्लांट लगाये जायेंगे. श्रीपुर एरिया अंतर्गत निंघा कोलियरी में 32.17 लाख रूपये की लागत से आरओ प्लांट लगाया गया है. जिससे पांच हजार लीटर पानी हर घंटा निकलता है. इससे कोयला कर्मियों के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण भी लाभान्वित होते है. मुगमा एरिया अंतर्गत गोपालपुरा कॉलोनी में भी इतना ही क्षमता का आरओ पलांट लगाया गया है. इसके साथ ही चिकित्सा सुविधा के बारे में चर्चा की गई.
सीएमएस डॉ गुहा ने चिकित्सकों की कमी के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की कमी के कारण ही सही चिकित्सा सुविधा नहीं दे पा रहे हैं. फिर भी कोयला कर्मियों को बेहतर चिकित्सा की सुविधा मिले, इसे लेकर बाहर के अलग अलग विभागों के चिकित्सकों को बुलाया जाता है. इसीएल मुख्यालय परिसर में वृक्षारोपण करते हुए कोल इंडिया डीपी श्री श्रीवास्तव ने कहा कि देश को हरा-भरा बनाये रखने के लिए स्वतंत्नता प्रप्ति के बाद से ही वन महोत्सव का आयोजन किया जाता है. प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह अपने जीवन में एक वृक्ष अवश्य लगायें. उन्होंने कहा कि वृक्ष केवल श्वांस लेने के लिए गैस ही प्रदान नहीं करते, अपितु वृक्ष फल, रबड़, लकडी आदि ऐसी कई सारी मानव की मूलभूत वस्तुएं भी उपलब्ध कराते हैं जिसके बिना जीवनयापन संभव नहीं है.
वित्तीय वर्ष 2017-18 में 44 हजार आवासों की होगी मरम्मत
चिकित्सकों की कमी, नहीं मिल रही कर्मियों को बेहतर चिकित्सा
वृक्षारोपण के बाद वृक्षों की अहमियत पर डाला प्रकाश डीपी ने
चिकित्सकों की कमी, नहीं मिल रही कर्मियों को बेहतर चिकित्सा
वृक्षारोपण के बाद वृक्षों की अहमियत पर डाला प्रकाश डीपी ने
मुख्य कार्यों पर हुई चर्चा
बैठक में कंपनी के वित्तीय वर्ष 2017 -18 के दौरान अबतक किये गये मुख्य कार्यों पर चर्चा की गयी. कंपनी के औद्योगिक संबंधों की समीक्षा की गयी. इसके साथ ही इसीएल कर्मियों की आवास मरम्मत एवं पेयजल सप्लाई पर वितार विमर्श किया गया. ज्ञात हो कि इसीएल ने वित्तीय वर्ष 2017-18 में 44 हजार आवासों की मरम्मत करने का लक्ष्य निर्धारित किया था, परंतु अभी तक दस हजार आवासों की भी मरम्मत नहीं की जा सकी है. इसमें तेजी लाने पर सहमति बनी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement