भिलाई इस्पात संयंत्र में आठवें धमन भट्ठी महामाया से उत्पादन शुरू
Advertisement
सेल की बिक्रय इस्पात में हर वर्ष 10 फीसदी की वृद्धि
भिलाई इस्पात संयंत्र में आठवें धमन भट्ठी महामाया से उत्पादन शुरू 2.8 मिलियम टन प्रति वर्ष हॉट मेटल बनाने की क्षमता हुयी विकसित बर्नपुर : सेल के आधुनिकीकरण तथा विस्तार के अंतिम चरण में सेल के भिलाई इस्पात संयंत्न ने मुख्य उपलब्धि प्राप्त करते हुए धमन भट्टी 08 – महामाया की सफलतापूर्वक शुरु आत की […]
2.8 मिलियम टन प्रति वर्ष हॉट मेटल बनाने की क्षमता हुयी विकसित
बर्नपुर : सेल के आधुनिकीकरण तथा विस्तार के अंतिम चरण में सेल के भिलाई इस्पात संयंत्न ने मुख्य उपलब्धि प्राप्त करते हुए धमन भट्टी 08 – महामाया की सफलतापूर्वक शुरु आत की है. इसका आयतन 4060 घनमीटर हैं तथा इस भट्टी से एक दिन में 8030 हॉट मेटल या 2.8 मिलियन टन प्रति वर्ष हॉट मेटल बन सकता है.
नई भट्टी के आ जाने से सेल-भिलाई इस्पात संयंत्न की हॉट मेटल बनाने की क्षमता मौजूदा पांच मिलियन टन के उत्पादन से बढ़ कर 7.5 मिलियन टन प्रति वर्ष हो जायेगी. धमन भट्टी- आठ में कई अत्याधुनिक तकनीकी विशिष्टता जैसे – कास्ट हाउस तथा स्टॉक हाउस डी-डिस्टंग सिस्टम, टॉप प्रेशर रिकवरी टरबाइन (टी आर टी), पलवराइ•ड कोल इंजेक्शन (पीसीआई), मॉडर्न हीट ट्रांसमिशन सिस्टम, सेरामिक कप तथा अत्याधुनिक ऊर्जा कुशल एवं वेस्ट हीट रिकवरी सिस्टम समेत प्रदूषण नियंत्नण उपकरण आदि शामिल हैं.
सेल अपने विक्र य इस्पात की क्षमता को पर्याप्त रूप से बढ़ाते हुए अपने सेल्स वॉल्यूम को वित्त वर्ष 17 में 14 मिलियन टन से प्रति वर्ष 10 प्रतिशत बढ़ाने का लक्ष्य रख रहा है. सेल अध्यक्ष पीके सिंह ने कहा कि पूरी सेल टीम अथक प्रयास कर रही है, जो सभी क्षेत्नों जैसे उत्पादन, राजस्व, उत्पादन लागत, गुणवत्ता, परियोजनाओं, मार्किट शेयर आदि में परिलिक्षत हो रहा है. सेल अपने उत्पादों की श्रेणियों को मूल्य संवर्धित उत्पादों द्वारा समृद्ध करना चाहती है,
जो बाजार की मांग के अनुरूप है. नई सुविधाओं से उत्पादन बढ़ाने पर ज़ोर देते हुए उन्होंने कहा कि कुछ महीनो से टीम बीएसपी ने परियोजना की गति को बढाते हुए इस को प्रतिबद्धता से पूरा किया है. यह टीम परियोजना पूरी करने के कारण बधाई की पात्र है. टीम सेल ने हमेशा मुश्किलों का सामना करने का हौसला दिखाया है और इस धमन भट्टी की शुरु आत सेल कर्मियों की निष्ठा का परिचायक है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement