19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसनसोल शहर के व्यवसायियों ने मांग की रंगदारी खुलासे का

कार्रवाई के बजाय राजनीति, पुलिस महकमे में बना है चुप्पी का माहौल आसनसोल : आसनसोल साउथ थाना अंतर्गत सरकारी कुआं निवासी ओमप्रकाश साव के साथ पुलिस के नाम पर हुए रंगदारी के मामले में शामिल मुख्य आरोपियों के नामों का खुलासा न होने से आसनसोल के व्यवसायियों में आक्रोश बढ़ रहा है. उन्होंने इसे सुरक्षा […]

कार्रवाई के बजाय राजनीति, पुलिस महकमे में बना है चुप्पी का माहौल

आसनसोल : आसनसोल साउथ थाना अंतर्गत सरकारी कुआं निवासी ओमप्रकाश साव के साथ पुलिस के नाम पर हुए रंगदारी के मामले में शामिल मुख्य आरोपियों के नामों का खुलासा न होने से आसनसोल के व्यवसायियों में आक्रोश बढ़ रहा है. उन्होंने इसे सुरक्षा में लापरवारही का मुद्दा बताते हुए प्रशासन से ओमप्रकाश के साथ ठगी में शामिल लोगों के नामों का खुलासा करने और आगे शिल्पांचल में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न होने के लिए पुलिस के स्तर से व्यवस्था करने की मांग की है.
उषाग्राम के व्यवसायी जगजीत सिंह ने कहा कि जनसाधारण के बीच इस घटना को लेकर पुलिस के स्तर से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाने चाहिए. मामले में शामिल अपराधियों के खुले में घुमते रहने से उनका मनोबल बढ़ेगा और ऐसी दुघर्टनाओं पर लगाम लगना मुश्किल होगा. पुलिस को मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के नामों का खुलासा करने और कार्रवाई की बात कही.
व्यवसायी जसविंदर सिंह ने कहा कि व्यवसायियों को इन घटनाओं से सबक लेना चाहिए. देश की आम जनता की तरह ही व्यवसायी वर्ग भी टैक्स देता है. इसलिए व्यवसायियों की सुरक्षा भी पुलिस की बड़ी जिम्मेदारी है. उन्होंने घटना में शामिल लोगों के नामों का खुलासा करने और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.
विकास पोद्दार ने कहा कि पुलिस या प्रशासनिक अधिकारी का नाम लेकर धौंस जमाने वालों के पहले परिचय पत्र की जांच की जानी चाहिए. फर्जी परिचय पत्र दिखा कर धौंस जमाने वालों के खिलाफ पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर इस मामले में मुख्य आरेापी की गिरफ्तारी नहीं होती है तो व्यवसायियों की सुरक्षा राम भरोसे है. पुलिस मामले की तह तक जाकर घटना का खुलासा करे.
व्यवसायी दलजीत सिंह ने घटना को शर्मनाक बताते हुए पुलिस से घटना में शामिल लोगों की धरपकड़ कर कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने कहा कि पुलिस या प्रशासनिक अधिकारी का नाम लेकर किसी को डराना धमकाना या शोषण करना आपराधिक वारदात है. ऐसी घटनाएं दोबारा न हो इसके लिए पुलिस के स्तर से व्यवस्था की जानी चाहिए.
व्यवसायी अजय कुमार ने घटना की निंदा करते हुए इन घटनाओं को जनसाधारण के लिए खतरनाक बताया. उन्होंने कहा वर्तमान मामले में पुलिस मुख्य आरोपी पर कार्रवाई करे. कार्रवाई से दूसरे लोग सबक लेंगे और आगे आसनसोल में ऐसी वारदात की कोई साहस नहीं जुटा सकेगा.
व्यवसायी इंद्रजीत बर्मन ने कहा कि यह उस पीड़ित व्यवसायी के साथ अन्याय हुआ है. पुलिस को उसे इंसाफ दिलाना चाहिए. पुलिस के स्तर से इन घटनाओं की आसनसोल शहर में पुनरावृत्ति न हो इसकी जिम्मेवारी ली जानी चाहिए. उन्होंने कहा यह शिल्पांचल को शर्मसार करने वाली घटना है.
व्यवसायी अरूण बर्मन ने इसे शहरवासियों के लिए खतरनाक बताया. उन्होंने कहा कि इस तरह तो कोई भी पुलिस, सीआईडी, सीबीआई का अधिकारी बन कर लोगों के साथ कुछ भी कर सकता है. उन्होंने वर्त्तमान मामले में मुख्य आरोपियों को पकड़ कर कार्रवाई किये जाने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें