7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयलांचल, शिल्पांचलवासियों को डेंगू ने डराया, सफाई अभियान युद्धस्तर पर

नगर निगम प्रशासन रेस, जगह-जगह कीटनाशक का छिड़काव कांकसा ब्लॉक प्रशासन ने पंचायत प्रधानों को उपलब्ध करायी स्प्रे मशीन विधायक जितेंद्र तिवारी की तत्परता से पांडेश्वर, अंडाल में चला सफाई अभियान दुर्गापुर. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कड़े निर्देश के बाद नगर निगम डेंगू और अज्ञात बुखार को लेकर रेस में आता दिख रहा […]

नगर निगम प्रशासन रेस, जगह-जगह कीटनाशक का छिड़काव
कांकसा ब्लॉक प्रशासन ने पंचायत प्रधानों को उपलब्ध करायी स्प्रे मशीन
विधायक जितेंद्र तिवारी की तत्परता से पांडेश्वर, अंडाल में चला सफाई अभियान
दुर्गापुर. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कड़े निर्देश के बाद नगर निगम डेंगू और अज्ञात बुखार को लेकर रेस में आता दिख रहा है. दुर्गापुर नगर निगम की ओर से नगर निगम के सभी 43 वार्डों में युद्धस्तर पर साफ-सफाई करने के साथ-साथ इलाके के सभी घरों में कीटनाशक का छिड़काव किया जा रहा है.
गौरतलब है की बीते सोमवार को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय में उच्चस्तरीय बैठक के बाद सभी नगरपालिकाओं को सतर्क रहने का निर्देश जारी करते हुये दो टुक शब्दों में कहा िक यदि कर्त्तव्य निर्वाह में कोई भी नगरपालिका लापरवाही बरतती है, तो ऐसी नगरपालिका के बोर्ड को रद्द कर देंगे. मुख्यमंत्री के इस आदेश के बाद कार्य में गति साफ देखी जा रही है. मंगलवार को नगर निगम के 18,19,20 सहित कई वार्डों के घरों में नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को कीटनाशक का छिड़काव करते देखा गया. घरों के साथ-साथ इलाके की नालियों में भी छिड़काव किया गया.
छिड़काव करने के साथ साथ नगर निगम कर्मचारी सभी घरों के लोगों से घरों में कीटनाशक छिड़काव के बाद हस्ताक्षर भी करवा रहे थे. नगर िनगम के इस कार्य से इलाके के लोगो में राहत देखी गयी. लोगों का कहना है िक बीते कुछ दिनों से इलाके में अज्ञात बुखार का प्रकोप काफी बढ़ गया है. कई लोग उसकी चपेट में आकर अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं. इससे लोगों में भय बना हुआ है. नगर िनगम के दो नंबर बोरो चेयरमैन रमा प्रसाद हालदार का कहना है िक नगर निगम द्वारा काफी पहले से ही साफ-सफाई पर जोर दिया जा रहा है. सभी घरों में कीटनाशक छिड़काव का भी आदेश दिया गया है.
अभी यह अभियान जारी रहेगा. डेंगू की रोकथाम को मंगलवार को दुर्गापुर नगर निगम के 32 नंबर वार्ड के तृणमूल कांग्रेस पार्षद मानस राय के नेतृत्व में पलासडीह बस्ती क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया. बस्ती के नाले में जमा कूड़े-कचरे की साफ-सफाई की गयी. साथ ही इलाके में जमा हुई गंदगी को भी गाड़ी के माध्यम से साफ कर बाहर फेंका गया. मानस राय ने कहा कि पूरे राज्य में अज्ञात बुखार की चपेट में आने से कई लोगो की मौत हो गयी है. इसी को ध्यान में रखते हुए इलाके में साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा है ताकि किसी की मौत अज्ञात बुखार या डेंगू से न हो सके.
पानागढ़. पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा ब्लॉक प्रशासन ने मंगलवार को ब्लॉक के सात ग्राम पंचायत प्रधानों को डेंगू की रोकथाम तथा बढ़ते मच्छरों की रोकथाम को लेकर स्प्रे मशीन तथा कीटनाशक का वितरण किया.
कांकसा विकास अधिकारी अरविंद विश्वास ने बताया कि कुछ दिन पहले भी कांकसा ग्राम पंचायत के पानागढ़ बाज़ार में डेंगू की रोकथाम को लेकर समस्त टायर दुकानों को सचेत किया गया था. इस दौरान दुर्गापुर नगर निगम से आवेदन किया गया था. मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्प्रे मशीन तथा तेल व पाउडर की मांग की गई थी. दुर्गापुर नगर निगम द्वारा 25 लीटर तेल, स्प्रे मशीन आदि मुहैया करायी गयी. उक्त मशीनें, स्प्रे, दवाइयां समस्त सात ग्राम पंचायतों को सुपुर्द किया गया. गोपालपुर पंचायत इलाके के विभिन्न क्षेत्रों में मंगलवार को छिड़काव किया गया. बीडीओ ने बताया िक कांसका ब्लॉक में डेंगू आक्रांत की कोई खबर अभी तक नहीं है. स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों को इस दिशा में निर्देश जारी किया गया है.
पांडेश्वर. डेंगू की रोकथाम के िलये क्लीन पांडेश्वर, ग्रीन पांडेश्वर के तहत सफाई अभियान चलाया गया.अभियान में तृणमूल कांग्रेस, युवा तृणमूल कांग्रेस, महिला तृणमूल कांग्रेस और कृषक तृणमूल कांग्रेस के सदस्य शामिल हुये. पांडेश्वर ब्लॉक के 133 बूथों में सफाई अभियान चलाया गया. हरिपुर कोलियरी छोरा सात नंबर गायघाटा के विभिन्न इलाकों, डालूरबांध चार नंबर प्राइमरी स्कूल, दुर्गास्थान तथा जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के आसपास झाड़ू मार कर साफ-सफाई की गयी.
युवा तृणमूल के नेता संजय यादव ने बताया िक पांडेश्वर के विधायक एवं आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेंद्र कुमार तिवारी के आदेश के बाद पूरे ब्लॉक में डेंगू से बचने के िलये साफ-सफाई की गयी. कमलजीत सिंह, किशोर सिंह, गायगाटा में देवी महतो के नेतृत्व में महिलाओं ने साफ-सफाई की. डालुरबांध में देव पासवान, बासू राजभर के नेतृत्व में जबकि बहुला में दीपू पाल, गुरूप्रसाद चक्रवर्ती के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया. गली, मोहल्लों के साथ ही नालियों एवं गड्ढों में जमा जल की सफाई की गयी तािक जलजमाव को रोका जा सके.
अंडाल. अंडाल थाना क्षेत्र के काजोड़ा अंचल युवा टीएमसी ने काजोड़ा बाजार क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया. इस दौरान युवा नेता आनंद शर्मा, प्रदीप भंडारी, छात्र परिषद नेता मोहम्मद अमित चांद, खेल कूद सभापति सदानंद भंडारी आदि उपस्थित थे. युवा नेता आनंद शर्मा ने बताया कि काजोड़ा बाजार क्षेत्र के शिवमंदिर काजोड़ा हाई स्कूल, पोस्ट ऑफिस, बैंक तथा पंचायत इलाके की साफ-सफाई की गयी. अिभयान लगातार चलेगा. स्वच्छता से ही मच्छरजनित रोगों की रोकथाम की जा सकती है. उन्होंने इलाकासियों को सलाह दी कि कहीं भी पानी को जमने न दें.
अंडाल. पांडेश्वर विधानसभा के छोरा अंचल युवा नेता वीरेंद्र कुमार उर्फ वीरू के नेतृत्व में क्लीन पांडेश्वर, ग्रीन पांडेश्वर के नारे के साथ साफ-सफाई अभियान चलाया गया. बंकोला ताड़बागान, मसानधौड़ा, पंखा धौड़ा, ऊपर धौड़ा, चार नंबर िशवमंिदर, शंकरपुर गांव आदि स्थानों में कार्यकर्ताओं ने सफाई की. अब्बू जहीर, विजय बाउरी, मनोज जैतवारा, धर्मेंद्र पासवान, मंटू यादव, आशीष सिंह, अभिमन्यु शर्मा अनादि, शाही दिलशाद अहमद आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
रानीगंज. क्लीन आसनसोल, ग्रीन आसनसोल अभियान के तहत मंगलवार को रानीगंज टीएमसीपी ने एनएसबी रोड एवं स्कूल मोड़ में साफ-सफाई अभियान चलाया. छात्र नेता मोहम्मद फरहान ने कहा कि आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी के निर्देश के मुताबिक हम लोग निरंतर सफाई अभियान में जुटे हुये हैं. लोगों को भी सफाई अभियान के प्रति जागरुक िकया जा रहा है. प्रत्येक इलाके में जाकर सफाई अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा किआसनसोल कोयलांचल शिल्पांचल को हरा-भरा रखना एवं साफ-सुथरा रखना हम सभी का नैतिक दायित्व है.
लोगों को इस दिशा में जागरूक करने की जरूरत है. इस कार्य में सामाजिक लोगों को भी जोड़ा जायेगा. जामुिड़या में भी एमसीपी की तरफ से शास्त्री नगर थाना रोड इलाके में सफाई अभियान चलाया गया. छात्र नेता राजू वर्मा, जैकी उपाध्याय, विश्वजीत मिश्र के अलावा सामाजिक कार्यकर्ताओं में राजेश शर्मा, अजय पांडे ने भी सफाई अभियान में हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें