23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाहन विवाद में दस दिनों से ट्रांसपोर्टिंग बंद

रूपनारायणपुर : सालानपुर एरिया की डाबर कोलियरी से बनजेमारी रेलवे साईिडंग तक कोयला ट्रांसपोर्टिंग को लेकर आउटसोर्सिंग कम्पनी और स्थानीय ट्रांसपोर्टरों के बीच छह चक्का और दस चक्का के वाहन से ट्रांसपोर्टिंग के मुद्दे पर विवाद नहीं सुलझने से पिछले दस दिनों से ट्रांसपोर्टिंग बंद है. सोमवार को डाबर से कोयला लेकर दो वाहनों को […]

रूपनारायणपुर : सालानपुर एरिया की डाबर कोलियरी से बनजेमारी रेलवे साईिडंग तक कोयला ट्रांसपोर्टिंग को लेकर आउटसोर्सिंग कम्पनी और स्थानीय ट्रांसपोर्टरों के बीच छह चक्का और दस चक्का के वाहन से ट्रांसपोर्टिंग के मुद्दे पर विवाद नहीं सुलझने से पिछले दस दिनों से ट्रांसपोर्टिंग बंद है. सोमवार को डाबर से कोयला लेकर दो वाहनों को भेजा गया, लेकिन स्थानीय ट्रांसपोर्टरों ने इसका विरोध करते हुए वाहनों को साइडिंग में नहीं जाने दिया. वाहन कोयला लेकर पुन: डाबर लौट गये. सालानपुर एरिया के सुरक्षा अधिकारी राजा पाल ने बताया कि इस मुद्दे पर सालानपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है.
क्या है मामला
डाबर कोलियरी के फेस तीन में 70 लाख टन कोयले का खनन आउटसोर्सिंग कम्पनी आरएलएएसटीए जेबी को पांच साल में पूरा करना है.
कम्पनी ने 18 अप्रैल को मशीन उतारा. विभागीय स्तर पर ओबी खनन के उपरांत 10 दिन पूर्व से कोयला निकलना आरम्भ हुआ. लेकिन ट्रांसपोर्टिंग को लेकर स्थानीय ट्रांसपोर्टरों के साथ आम सहमति न बन पाने के कारण सालानपुर ट्रीपर ओनर एसोसिएसन के बैनर तले ट्रांसपोर्टरों ने आंदोलन करते हुए कोयले की ट्रांसपोर्टिंग एक दिन के लिए भी नहीं होने दिया. निजी कम्पनी के निदेशक जयंत शर्मा ने बताया कि एनआईटी में 10 चक्का वाहन से ही कोयला ट्रांसपोर्टिंग का प्रावधान रखा गया है.
स्थानीय ट्रांसपोर्टर मांग कर रहे हैं कि पहले की तरह यहां छह चक्का वाहन से ही ट्रांसपोर्टिंग करायी जाये, जो संभव नहीं है. इससे एसओआर में बिलिंग नहीं होगा, विजिलेंस की समस्या होगी, ट्रांसपोर्टिंग की कैपेसिटी कम हो जाएगी और दस चक्का के मुकाबले छह चक्का वाहन में प्रदूषण ज्यादा होगा. जिसके कारण ही एनआईटी में 10 चक्का वाहन से ही ट्रांसपोर्टिंग का प्रावधान दिया गया है. इसीएल यदि एनआईटी में बदलाव कर छह चक्का वाहन से ट्रांसपोर्टिंग का प्रावधान कर देती है तो छह चक्का वाहन से ही ट्रांसपोर्टिंग की जायेगी.
ट्रीपर एसोसिएसन के सलाहकार विश्वजीत चौधरी ने बताया कि स्थानीय बेकार युवकों के 250 छ: चक्का डम्पर वर्षों से कोलियरी में चलती है. कुछ दिन पूर्व भी अनेकों डम्पर मालिकों ने पुराने डम्पर को हटाकर कर्ज लेकर नया डम्पर लिया है । यदि कोलियरी से छ: चक्का डम्पर हट जाएगा तो इतने लोगों का क्या होगा। जिसे लेकर स्थानीय विधायक और सालानपुर थाने में बैठक अलग अलग बैठक हुई. समस्या का कोई समाधान नहीं होने के कारण ट्रांसपोर्टिंग रोक दी गयी है.
वार्ड 73 में तीन बोरिंग, 11 कुओं की होगी मरम्मत: सीतारामपुर. 73 नंबर वार्ड मे पेयजल की किल्लत दूर करने हेतु तीन सबमरसेबल बोरिंग व 11 सार्वजनिक कुओं की मरम्मत शुरू हो गयी है. वार्ड पार्षद नेपाल चौधरी ने कहा कि वार्ड का अधिकांश इलाका काेिलयरी से प्रभावित है. इस कारण सभी स्थलों पर बोरिंग संभव नहीं है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel