Advertisement
बुदबुद में मिठाई दुकान में लगी भीषण आग
दमकल के दो इंजनों ने घंटों मशक्कत के बाद पाया काबू िसलिंडर से गैस लिकेज के कारण लगी आग पानागढ़. पूर्व बर्दवान जिले के बुदबुद थाना अंतर्गत एमिनेशन रोड स्थित एक मिठाई दुकान में शुक्रवार की देर रात भीषण आग लग गयी. आग की लपटों में दुकान जलकर स्वाहा हो गयी. भैयादूज के िलये तैयार […]
दमकल के दो इंजनों ने घंटों मशक्कत के बाद पाया काबू
िसलिंडर से गैस लिकेज के कारण लगी आग
पानागढ़. पूर्व बर्दवान जिले के बुदबुद थाना अंतर्गत एमिनेशन रोड स्थित एक मिठाई दुकान में शुक्रवार की देर रात भीषण आग लग गयी. आग की लपटों में दुकान जलकर स्वाहा हो गयी. भैयादूज के िलये तैयार की गई मिठाइयां पूरी तरह से नष्ट हो गयीं. स्थानीय िनवािसयों ने भयंकर आग को देखर दमकल िवभाग को सूिचत िकया. सूचना पाकर दमकल कर्मी दो इंजन लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पा िलया.
घटना के संबंध में दुकान के मालिक जयंत घोष ने बताया कि भैयादूज को लेकर शुक्रवार देर रात तक मिठाई बनाने का काम चल रहा था. तभी सम्भवत: सिलिंडर से गैस लिकेज के कारण तत्काल दुकान में आग फैल गयी. मौके पर मौजूद दो और सिलिंडरों को सुरिक्षत बाहर निकाल लिया गया. इस घटना में दुकान में मौजूद मिठाई समेत समस्त समान जलकर खाक हो गये हैं. लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.
स्थानीय िनवािसयों का कहना है कि दुकान में घरेलू गैस सिलेंडर से ही काम किया जा रहा था तभी किसी कारण बस आग लग गयी. हालांकि दुकान मालिक ने घरेलू सिलिंडर के व्यवहार की बात को अस्वीकार किया है. घटना की सूचना मिलने पर बुदबुद थाना पुलिस भी पहुचकर जांच में जुट गयी है.
गजनी के कारण पास के दुकानदार भी भयभीत हो गये थे. मिठाई दुकान के कर्मी घटना के बाद किसी तरह सुरिक्षत बाहर निकलकर भागे. कर्मियों का कहना है कि आग काफी तेजी के साथ फैलती चली गयी. उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया. दमकल कर्मियों ने पहुंचकर उस पर काबू पाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement