Advertisement
स्वास्थ्य केंद्र के क्वार्टर में फंदे से झूलता मिला नर्स का शव
कुछ दिन पहले ही िमली थी प्रोन्नति, उत्तर बंग होने वाला था ट्रांसफर इसे लेकर चल रहा था कलह पति-पत्नी के बीच घटना के बाद से पति फरार, परिजन जता रहे हत्या का अंदेशा पानागढ़. वीरभूम के कांकड़तला थाना अंतर्गत बड़ा स्वास्थ्य केंद्र के क्वार्टर में सोमवार सुबह कार्यरत एक नर्स का फांसी के फंदे […]
कुछ दिन पहले ही िमली थी प्रोन्नति, उत्तर बंग होने वाला था ट्रांसफर
इसे लेकर चल रहा था कलह पति-पत्नी के बीच
घटना के बाद से पति फरार, परिजन जता रहे हत्या का अंदेशा
पानागढ़. वीरभूम के कांकड़तला थाना अंतर्गत बड़ा स्वास्थ्य केंद्र के क्वार्टर में सोमवार सुबह कार्यरत एक नर्स का फांसी के फंदे से झूलता शव मिलने से समूचे स्वास्थ्य केंद्र परिसर में सनसनी फैल गयी.
घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. घटनास्थल पर पहुंची पुिलस ने शव का मुआयना करने के बाद उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के िलये भेज िदया. पुलिस ने बताया कि मृतका का नाम स्वाति गड़ाई (मुखोपाध्याय) था. वह बड़ा स्वास्थ्य केंद्र में ही नर्स के पद पर कार्यरत थी. कल ड्यूटी करने के बाद वह अपने क्वार्टर में चली गयी थी. सुबह उसका शव फंदे से झूलता बरामद िकया गया.
घटना को लेकर स्थनीय लोगों और विभाग के लोगो को संदेह है कि नर्स की हत्या करने के बाद उसे आत्महत्या का रूप देने के िलये शव को फांसी के फंदे से झुला िदया गया है. हालांकि पुलिस का प्राथमिक अंदेशा है कि नर्स ने पारिवारिक कलह से तंग आकर आत्महत्या की है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला और साफ हो पायेगा. विभाग के उच्चाधिकारियों का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है .
घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्वाति अपने पति के साथ ही क्वार्टर में रहती थी. परिजनों का कहना है िक पति ने ही कलह के बाद स्वाति की हत्या कर दी और बाद में उसके शव को फंदे से झुलाकर फरार हो गया है.
स्वाति के बड़े भाई सुबीर गड़ाई ने बताया कि वर्ष 2009 में बड़ा स्वास्थ्य केंद्र में उनकी बहन स्वाति ने योगदान किया था. छह माह पूर्व ही दिनेश मुखोपाध्याय नामक युवक से प्रेमप्रसंग के बाद स्वाति का विवाह किया गया था. ससुराल में पटरी नहीं खाने के बाद स्वाति अपने पति के साथ बड़ा स्वास्थ्य केंद्र के क्वार्टर में ही रहने लगी. बताया जाता है कि कुछ दिन पूर्व ही स्वाति का प्रमोशन सीनियर नर्स के रूप में हो गया. स्वाति को उत्तर बंग में ट्रांसफर किया गया.
इस खबर के बाद स्वाति के पति दिनेश मुखोपाध्याय उदास हो गये तथा स्वाति के साथ कलह शुरू हो गई. स्वाति की मां माया गोड़ाई ने बताया कि कल सुबह ही स्वाति ने प्रमोशन की बात तथा उत्तरबंग में ट्रांसफर की बात फोन पर बताई थी. हम लोगों को काफी खुशी हुई. लेकिन आज सुबह जब फोन आया तो उसकी मौत की खबर िमली. इधर घटना के बाद से स्वाति के पति दिनेश मुखोपाध्याय फरार बताया जा रहा है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement