23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोलियरियों की बंदी के खिलाफ होगा आंदोलन

कुंवारडीह कोलियरी परिसर में कोलियरी मजदूर सभा की आमसभा दसवें वेतन समझौते में अड़ंगा डाल रहा प्रबंधन, श्रमिक विरोधी प्रस्ताव रानीगंज. सातग्राम एरिया अंतर्गत बीते दिन बंद की गयी कुंवारडीह कोलियरी सहित एरिया अंतर्गत बंद कई कोलियरियों को चालू करने एवं चालू कोलिेयरियों को सुचारु रु प से चलाने की मांग के समर्थन में शनिवार […]

कुंवारडीह कोलियरी परिसर में कोलियरी मजदूर सभा की आमसभा
दसवें वेतन समझौते में अड़ंगा डाल रहा प्रबंधन, श्रमिक विरोधी प्रस्ताव
रानीगंज. सातग्राम एरिया अंतर्गत बीते दिन बंद की गयी कुंवारडीह कोलियरी सहित एरिया अंतर्गत बंद कई कोलियरियों को चालू करने एवं चालू कोलिेयरियों को सुचारु रु प से चलाने की मांग के समर्थन में शनिवार को एटक से संबद्ध कोलियरी मजदूर सभा की कुआरडीह शाखा ने सभा आयोजित की.
यूनियन के महासचिव एवं पूर्व सांसद आरसी सिंह, यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल शरण ओझा, सचिव मंडली सदस्य मनोज सिंह, सत्येंद्र सिंह, कुआरडिह कोलियरी के सुनील मिश्र, लिंगराज प्रधान, भगवान धर, विशुनदेव नोनिया एवं रोटीबाटी कोलियरी सचिव महेंद्र राजभर आदि उपस्थित थे. यूनियन महासचिव भूमिगत कोलियरी में पानी भर जाने से एक कर्मी की मौत हो गया थी.
जबकि दो अस्वस्थ हो गये थे. इसके बाद इस कोलियरी को बंद कर दिया गयी. इसके पहले रोटीबाटी कोलियरी को बंद कर दिया गया है. जेमेरी कोलियरी को बंद करने का प्रयास जारी है. इन सभी कोलियरियों में कोयला का भंडार रहने के बावजूद बंदी हो रही है. किसी भी कीमत पर बंदी को स्वीकार नहीं किया जायेगा. दसवें वेतन बोर्ड को लेकर प्रबंधन मनमानी कर रहा है.
महिला कर्मियों को नौकरी नहीं देना, मृतक के आश्रितों को नौकरी नहीं देना एवं संडे सामूहिक अवकाश ना देने पर प्रबंधन अड़ा है. इस मुद्दे पर सीआइएल में आगामी 18 एवं 19 सितंबर को एपेक्स की बैठक होनी है अगर बैठक में कोई सकारात्मक निर्णय न लिया गया तो यूनियन बृहचर आंदोलन की रणनीति बनायेगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel