Advertisement
दुर्गापुर ननि के वार्ड 34 के 404 नंबर बूथ पर हुआ 66.91 फीसदी मतदान
पुलिस आयुक्त (पूर्व) अभिषेक मोदी, चुनाव अधिकारी शंख सांतरा रहे सक्रिय आसनसोल के मेयर जितेंद्र तिवारी ने संभाला मोर्चा, बूथ में सिर्फ तृणमूल एजेंट सुबह से ही उत्साही मतदाताओं ने किया मतदान, आयी बड़ी संख्या में महिलाएं भी दुर्गापुर. बीते 13 अगस्त को दुर्गापुर नगर निगम के 34 नंबर वार्ड के 404 नंबर बूथ में […]
पुलिस आयुक्त (पूर्व) अभिषेक मोदी, चुनाव अधिकारी शंख सांतरा रहे सक्रिय
आसनसोल के मेयर जितेंद्र तिवारी ने संभाला मोर्चा, बूथ में सिर्फ तृणमूल एजेंट
सुबह से ही उत्साही मतदाताओं ने किया मतदान, आयी बड़ी संख्या में महिलाएं भी
दुर्गापुर. बीते 13 अगस्त को दुर्गापुर नगर निगम के 34 नंबर वार्ड के 404 नंबर बूथ में इवीएम तोड़े जाने एवं भाजपा व तृणमूल के बीच हुए हिंसक संघर्ष के बाद राज्य चुनाव आयोग ने इस बूथ का मतदान रद्द कर बुधवार को दोबारा मतदान कराने का निर्णय लिया था. इस प्ररिप्रेक्ष्य में बुधवार को कादा रोड इलाके के उक्त बूथ में शांतिपूर्ण 66.91 फीसदी मतदान हुआ. इसके लिए कड़ी पुलिसिया व्यवस्था की गयी थी.
सुबह से ही बूथ में वोट देने के लिए लंबी कतार लगी. महिला मतदाताओं की भी अच्छी संख्या थी. महकमा शासक व चुनाव अधिकारी शंख सांतरा, पुलिस उपायुक्त (पूर्व) अभिषेक मोदी, सहायक पुलिस आयुक्त (पूर्व) विमल कुमार मंडल, सीआइ चंद्रनाथ सिन्हा तथा बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद थे. बूथ में सिर्फ तृणमूल के पोलिंग एजेंट थे. भाजपा तथा कांग्रेस के पोलिंग एजेंट नहीं थे. बूथ से चार सौ मीटर दायरे के बाहर आसनसोल के मेयर जितेन्द्र तिवारी कमान संभाले हुए थे. उनके साथ स्थानीय तृणमूल नेता तथा कर्मी मौजूद थे.
भाजपा प्रार्थी दिलीप बाउरी ने बताया कि 1 अगस्त को ही तृणमूल ने बाहरी लोगों के साथ सभी बूथों पर कब्जा कर लिया था. पुलिस और प्रशासन दिखावे के लिए पुन: मतदान करा रहा है. इस तरह का निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सभी वार्डो के बूथों में होता तो भाजपा की जीत तय थी. तृणमूल कर्मियों ने मतदाताओं को मदाधिकार से वंचित रखा. माकपा नेता सह पूर्व विधायक गोरंग चटर्जी ने कहा कि पुनर्मतदान के नाम पर औपचारिकता पूरी की जा रही है. ताकि विपक्ष के आरोपों को पूरी तरह से खारिज कया जा सके. जीत तो तृणमूल ने 13 अगस्त को ही तय कर ली है.
सभी 42 वार्डो में बूथों पर विरोधी दलों के पोलिंग एजेंटों को बैठने नही दिया गया. हर बूथ में बाहरी लोगो ने कब्जा किया. यदि पुनर्मतदान कराना था तो सभी वार्डो पर कराना चाहिए. उन्होंने कहा कि मतगणना के समय वाममोर्चा के काउंटिंग एजेंट बहिष्कार करेंगे. कोलकाता हाईकोर्ट में चुनाव रद्द कर दोबारा चुनाव कराने की मांग को लेकर याचिका दायर की गयी है. ताकि मतदाता अपने मतों का अधिकार कर सके. महकमा शासक सह चुनाव अधिकारी श्री सांतरा ने कहा कि पूरे दिन शांतिपूर्ण मतदान हुआ. शाम चार बजे तक 70 प्रतिशत मतदान हुआ था.
कांग्रेसी नेता को पुलिस ने बूथ से खदेड़ा
दुर्गापुर. 34 नंबर वार्ड अंतर्गत 404 नंबर बूथ पर पुनर्मतदान के दौरान कांग्रेसी नेता तरूण राय के बूथ में घुसने पर पुलिस अधिकारियों ने उन्हें बूथ से बाहर निकाला तथा प्रतिबंधित क्षेत्र से बाहर रहने का निर्देश दिया. इसके कारण कुछ समय के लिए तनाव हुआ. सूचना पाकर पुलिस उपायुक्त (पूर्व) इभिषेक मोदी वहां पहुंचे. इसके बाद पुलिस कर्मियों ने इलाके में रूट मार्च किया. सभी दुकानों को बंद करा दिया गया. कादा रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय में बैठे कर्मियों को फटकार लगा कार्यालय के अंदर ही बंद कर दिया गया. पुलिस की सख्त कार्रवाई के कारण कुछ ही समय में इलाका सुनसान हो गया.
वार्ड 34 में पुन: निर्वाचन की कड़ी िनंदा की विपक्षियों ने
दुर्गापुर. सतारूढ दल की मांग पर प्रशासन की ओर से बुधवार को ननि के 34 नंबर वार्ड के 404 नंबर बूथ में पुन: मतदान कराया गया. बुधवार की सुबह सात बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ. सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार देखी गयी. 1300 मतदाता वाले बूथ में प्रशासन ने तीन सौ पुलिसकर्मियों को तैनात किया है. इसके अलावा इलाके में पुलिस की गश्त तेज कर दी गयी है.
गौरतलब है िक 13 अगस्त को नगर निगम चुनाव के दौरान 34 नंबर वार्ड में मारपीट, आगजनी की घटना के बाद मतदान प्रक्रिया संपन्न नहीं हो पायी थी. तृणमूल ने वार्ड में भाजपा द्वारा बाहरी लोगों को बुलाकर मतदान प्रक्रिया को बािधत करने का आरोप लगाते हुये पुनर्मतदान की मांग प्रशासन से की थी. इस वार्ड से तृणमूल की ओर से रवीन्द्र राम, माकपा की ओर से दिलीप प्रसाद तथा भाजपा की ओर से दिलीप बाउरी उम्मीदवारी कर रहे हैं. चुनाव आयोग द्वारा केवल इसी वार्ड में पुनर्मतदान कराये जाने से विरोधियो में रोष है. भाजपा नेता अमिताभ बनर्जी ने कहा िक चुनाव आयोग तृणमूल के इशारे पर काम कर रही है. विरोधियों की आवाज़ को दबाया जा रहा है.
चुनाव आयोग को नगर िनगम के सभी वार्डों मंे मतदान कराना चािहये. भाजपा इस निर्णय का विरोध करती है. कांग्रेस नेता देवेश चक्रवर्ती ने कहा िक राज्य चुनाव आयोग तृणमूल के गुलाम की तरह काम कर रहा है. नगर िनगम के सभी वार्डों में तृणमूल धांधली कर रही है. शिकायत प्रशासन से कर पुन:निर्वाचन की मांग की गई थी. लेिकन चुनाव आयोग ने विरोधियो की एक नहीं सुनी. कांग्रेस चुनाव आयोग के एकतरफा फैसले का विरोध करती है. इसके खिलाफ आवाज़ उठायी जायेगी. उन्होंने चुनाव आयोग, प्रशासन तथा पुलिस को नपुंसक करार दिया.
अदालत के निर्देशों की अवमानना के िखलाफ मामला
दुर्गापुर : अदालत के निर्देश के बाबजूद दुर्गापुर नगर निगम का चुनाव शांति और निष्पक्ष ढंग से कराने में राज्य चुनाव आयोग और राज्य सरकार पूरी तरह विफल रही. इस कारण कोलकाता हाईकोर्ट में बुधवार को राज्य के मुख्य गृह सचिव, राज्य चुनाव आयोग तथा आसनसोल-दुर्गापुर कमिश्नरेट के खिलाफ अदालत के निर्देश के अवमानना का मामला दर्ज कराया गया है. इसकी सुनवाई शुक्रवार को न्यायाधीष जयमाल बागची की अदालत में होगी. गौरतलब है िक नगर िनगम चुनाव के मतदान के आगे माकपा के चार उम्मीदवार सुमित राय चौधरी, रेखा दास, नृपेन्द घोष तथा धनंजय भट्टाचार्य ने नगर निगम का चुनाव निष्पक्ष तरीके से कराने तथा अपनी हिफाजत के लिये हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.
उन्होंने शासक दल पर विरोधियो को डराने धमकाने तथा चुनाव से हटने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया था तभी मामले की सुनवाई करते हुए न्यायाधीष जयमाल बागची ने राज्य सरकार तथा चुनाव आयोग को शांति और निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराने की जिम्मेदारी सौंपी थी. लेिकन नगर निगम चुनाव में अदालत के निर्देश का पालन होता नहीं दिखा. इसके कारण बुधवार को माकपा उम्मीदवारों के अधिवक्ताओं रविशंकर चटर्जी तथा उदयशंकर चटर्जी ने अदालत में चुनाव की घटनाओं का जिक्र करते हुए मामला दर्ज करवाया. उन्होंने माननीय अदालत को नगर निगम चुनाव के दौरान हुयी सभी घटनाओं का विस्तृत वर्णन करते हुये चुनाव आयोग और राज्य सरकार की नाकामी को उजागर करते हुए अदालत के निर्देश की अवमानना की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement