Advertisement
लाल-लाल टमाटर ललचा रहे ग्राहकों को, नहीं हो रही खरीदने की हिम्मत
हरी िमर्च हुई और तीखी, 100 रुपये किलो बिक रही बाजार में राज्य में मानसून ने बढ़ायी सब्जियों की कीमत दुर्गापुर : शिल्पांचल में बारिश का असर सब्जियों पर साफ देखने को मिल रहा है. बाजार में वर्तमान समय में हरी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं और आमलोगों की थाली में लजीज व्यंजन […]
हरी िमर्च हुई और तीखी, 100 रुपये किलो बिक रही बाजार में
राज्य में मानसून ने बढ़ायी सब्जियों की कीमत
दुर्गापुर : शिल्पांचल में बारिश का असर सब्जियों पर साफ देखने को मिल रहा है. बाजार में वर्तमान समय में हरी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं और आमलोगों की थाली में लजीज व्यंजन गायब हो रहे हैं. टमाटर के दाम लगभग सौ रुपये के आसपास पहुंच गये हैं वहीं हरी मिर्च अब और तीखी हो गई है. बाजार में हरी मिर्च डेढ़ सौ रुपये किलो के दाम पर बेची जा रही है और आम लोगों के जेब काटे जा रहे हैं.
मजबूरन आमलोगों को सब्जियों के बढ़े दाम पर ही सब्जी खरीदनी पड़ रही है. सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी का कारण बरसात का असर बताया जा रहा है.
सब्जी मंडी के दुकानदारों के अनुसार मानसून आने से अब हर जगह बारिश शुरू हो गई है. इससे सब्जी का उत्पादन प्रभावित होने लगा है. इसके चलते कीमतों में इजाफा हो रहा है. इधर कई दिनों से टमाटर के दाम में अचानक वृद्धि होने से ग्राहक परेशान थे कि अन्य सब्जियों के दाम भी आसमान छूने को है. ऐसे में बारिश का बहाना बनाकर सब्जी दुकानदार आम लोगों की जेब कटौती भी खूब कर रहे है.
सब्जी के दाम पर नियंत्रण रखने का स्थायी उपाय करे सरकार
ग्राहकों का कहना है कि सब्जी के दाम में वृद्धि नहीं होनी चाहिये. सरकार को इस पर नियंत्रण लाने के िलये उपाय करना चाहिये. गुरुवार को बेनाचिित बाजार में सब्जी खरीदने आये सरोज नोनिया ने बताया कि उन्होंने टमाटर खरीदना ही बंद कर दिया है. गत दिनों 30 से 40 रुपया किलो मिलने वाला टमाटर अब 80 रुपये िबकने लगा है. दूसरे ग्राहक संजय पासवान ने कहा कि बरसात के चलते सब्जी के दाम बढ़ रहे है. हालांकि कुछ सब्जियां सस्ती भी हैं. इससे काम चल रहा है. ग्राहक रवीन्द्र तिवारी ने कहा कि सब्जी महंगी हो गई है.
जो सस्ती िमल रही है, उसे खरीद रहे हैं. महंगी दाम बताकर दुकानदार भी लोगों को लूटने का प्रयास कर रहे हैं. इस ओर कारगर कदम उठाना चाहिये. गृहणी प्रिया देवी के अनुसार सब्जी के दाम पर हमेशा नियंत्रण रखने का उपाय सरकार को करना चाहिये क्योंकि सब्जी सबकी जरूरत है. ग्राहक सनी अग्रवाल के अनुसार सब्जी के दाम बढ़ने में सरकार की कोई भूमिका नहीं है. बरसात होगी तो सब्जी महंगी होगी ही. लेकिन टमाटर के दाम में इतनी बढ़ोतरी समझ से परे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement