23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीबी कॉलेज में नामांकन की पहली मेधा सूची जारी

आसनसोल : काजी नजरूल विश्वविद्यालय के अधीनस्थ संचालित कॉलेजों में स्नातक स्तरीय प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए प्रथम मेधा सूची बुधवार को प्रकाशित की गयी. बीबी कॉलेज आसनसोल के चार शिफ्टों यथा -मार्निग, डे, इवनिंग, हिंदी शिफ्ट में दाखिले के लिए बुधवार को कॉलेज के वेबसाइट और कॉलेज परिसर स्थित नोटिस बोर्ड पर मेधा […]

आसनसोल : काजी नजरूल विश्वविद्यालय के अधीनस्थ संचालित कॉलेजों में स्नातक स्तरीय प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए प्रथम मेधा सूची बुधवार को प्रकाशित की गयी. बीबी कॉलेज आसनसोल के चार शिफ्टों यथा -मार्निग, डे, इवनिंग, हिंदी शिफ्ट में दाखिले के लिए बुधवार को कॉलेज के वेबसाइट और कॉलेज परिसर स्थित नोटिस बोर्ड पर मेधा सूची प्रकाशित की गयी. कॉलेज टीआइसी डॉ अमिताभ बसु ने बताया कॉलेज की वेबसाइट पर विभिन्न शिफटों मोर्निग, डे, इवनिंग, हिंदी शिफ्ट के लिए 11 जून की मध्यरात्रि तक साढ़े आठ हजार स्टूडेंटस ने पंजीकरण कराये थे. मेधा सूची में प्रकाशित प्रत्याशी 15 जून से दाखिला ले सकेंगे.
टीआइसी श्री बसु ने कहा कि हिंदी शिफ्ट के बहुत से स्टूडेंटसों ने कॉलेज वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन के दौरान हिंदी शिफ्ट के चयन के स्थान पर डे, इवनिंग और मॉर्निग शिफ्ट में दाखिले के लिए आवेदन कर दिये थे. केएनयू स्तर से पुन: पंजीकरण की स्वीकृति मिलने के बाद हिंदी शिफ्ट के स्टूडेंट्स 15 जून से 21 जून तक कॉलेज की वेबसाइट पर एक बार फिर से पंजीकरण करा सकेंगे. उन्होंने बताया कि अगले वर्ष भी हंिदूी शिफ्ट में दाखिले के दौरान स्टूडेंटसों ने यही गलती की थी. साइबर कैफे में दूसरे से आवेदन कराने के कारण हंिदूी शिफ्ट के स्टूडेंटस बार बार यह गलती करते हैं.
उन्होंने बताया कि स्टूडेंटसों को खुद से सावधानी पूर्वक एकाग्र होकर ऑनलाइन आवेदन करना चाहिए और वेबसाइट पर दाखिले के शिफ्ट के ऑप्शन में हिंदी शिफ्ट को चुनना चाहिए. दूसरों से आवेदन कराने के कारण बार बार यही गलती हो रही है.
आसनसोल गल्र्स कॉलेज में स्नातक स्तरीय प्रथम वर्ष में दाखिला के लिए 14 जून को प्रथम मेधा सूची प्रकाशित की गयी. टीआइसी संदीप घटक ने बताया कि कॉलेज में विभिन्न पाठयक्रमों में दाखिले के लिए ढ़ाई हजार लड़कियों ने पंजीकरण कराये थे. उन्होंने कहा कि 13 जून से पास कोर्स के लिए दाखिला आरंभ किया गया है. 16 जून से साइंस (ऑनर्स) और कॉमर्स (ऑनर्स) और 17 जून से आर्टस (अॅानर्स) के लिए दाखिला आारंभ किया जायेगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel