Advertisement
तृणमूल के लोगों ने पथराव कर बवाल भड़काया : गुरूंग
दार्जिलिंग : पहाड़ पर तनावपूर्ण हालात के बीच गोजमुमो केंद्रीय कमिटी की बैठक शनिवार को होने जा रही है. यह जानकारी पार्टी प्रमुख विमल गुरूंग ने दी. सिंहमारी स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में श्री गुरूंग ने पत्रकारों से कहा कि गुरुवार को गोरखा रंगमंच भवन में जो हुआ, उसकी जिम्मेदार ममता सरकार है. पूर्व […]
दार्जिलिंग : पहाड़ पर तनावपूर्ण हालात के बीच गोजमुमो केंद्रीय कमिटी की बैठक शनिवार को होने जा रही है. यह जानकारी पार्टी प्रमुख विमल गुरूंग ने दी. सिंहमारी स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में श्री गुरूंग ने पत्रकारों से कहा कि गुरुवार को गोरखा रंगमंच भवन में जो हुआ, उसकी जिम्मेदार ममता सरकार है. पूर्व घोषणा के अनुसार मोरचा का कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा था. इसी बीच तृणमूल कांग्रेस के दो-चार युवाओं ने पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिसके बाद हालात बेकाबू हो गये. बड़ी संख्या में लोगों के घायल होने के विरोध में अचानक 12 घंटे का पहाड़ बंद करना पड़ा.
श्री गुरूंग ने कहा कि बंद के कारण पयर्टकों को काफी समस्या हुई. लेकिन इस दौरान हमने पयर्टकों को पानी, चाय, बिस्कुट और खिचड़ी बांटने की व्यवस्था की. साथ ही चालक महासंघ से बात कर पर्यटकों के लिए गाड़ी की व्यवस्था करायी जा रही थी, लेकिन इसमें भी बाधा डाली गयी. श्री गुरूंग ने कहा, मैं भी चाहता हूं कि शनिवार से पहाड़ खुले.
गोरखा रंगमंच भवन के संदर्भ में पूछे जाने पर श्री गुरूंग ने कहा कि मैं भी जीटीए चीफ की हैसियत से कैबनेट स्तर का हूं. गोरखा रंगमंच भवन में जीटीए सभा का कार्यालय है. लेकिन उसमें भी ममता बनर्जी अतिक्रमण कर रही है. यह तो हद है. एक अन्य प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि अब आंदोलन रुकने वाला नहीं है. हमारी मांग गोरखालैंड है.
उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी जब-जब पहाड़ आती हैं, गोरखा और नेपाली समुदाय को बांटने का काम करती हैं. इससे पहाड़ के लोग खफा थे, ऊपर से नेपाली भाषा पर अतिक्रमण की तैयारी की जा रही है. यह नेपाली और गोरखाओं की जीभ काटने का प्रयास है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement