– अवैध तरीके से हीरे लेकर मुंबई से कोलकाता आने की आयकर विभाग को पहले से थी सूचना
कोलकाता. कोलकाता एयरपोर्ट पर आयकर विभाग ने तलाशी अभियान चलाकर एक यात्री के पास से लगभग साढ़े छह करोड़ रुपये के हीरे जब्त किये हैं. वह मुंबई से कोलकाता आया था. बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले इस कीमती हीरे की बरामदगी से सनसनी मच गयी है. चुनाव के मद्देनजर क्या हीरे का कुछ गलत इस्तेमाल होना था, इसका भी पता लगाया जा रहा है.
सूत्रों के मुताबिक सातिक अली गत रविवार को कोलकाता आने के लिए मुंबई से फ्लाइट में सवार हुआ था. आयकर विभाग को पहले से सूचना थी कि वह अपने साथ कुछ कीमती सामान लेकर आ रहा है. इसके कारण आयकर विभाग के अधिकारी पहले से ही एयरपोर्ट पर तैनात थे. जैसे ही फ्लाइट कोलकाता में उतरी इसके तुरंत बाद आयकर अधिकारियों ने सातिक को हिरासत में ले लिया और तलाशी शुरू कर दी. इसी बीच जांच के दौरान उसके बैग से कीमती हीरे जब्त किये गये.एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक पकड़े गये हीरे की बाजार में कीमत लगभग साढ़े छह करोड़ रुपये है. जांचकर्ताओं के मुताबिक सातिक हीरे का कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका. जिसके बाद सभी हीरे को जब्त कर लिया गया. हालांकि उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है, बल्कि उसे जांचकर्ताओं के सामने हीरे के लिए आवश्यक दस्तावेज पेश करने के लिए आठ अप्रैल को कोलकाता में आयकर कार्यालय में बुलाया गया है.