कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने नयी दिल्ली में लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की. इसमें विभिन्न राज्यों की 30 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गयी. पहले चरण में तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की 42 सीटों के साथ कुल 48 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की थी.
बुधवार को 30 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा के साथ कुल 78 तृणमूल प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गयी. सुश्री बनर्जी ने कहा कि तीन-चार दिनों के भीतर अन्य प्रत्याशियों की भी सूची जारी कर दी जायेगी.
झारखंड के धनबाद से पूर्व सांसद चंद्रशेखर दूबे तथा पलामू से सांसद कमलेश्वर बैठा को उम्मीदवार बनाया गया है. तृणमूल ने इसके पहले रांची से बंधु तिर्की तथा लोहरदगा से चमरा लिंडा को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की थी. इसके साथ ही बिहार के महाराजगंज से विधायक तारकेश्वर सिंह को, फिल्म अभिनेता विश्वजीत चट्टोपाध्याय को दक्षिण दिल्ली से तथा इंदिरा तिवारी को बनारस से उम्मीदवार बनाने की घोषणा की. मध्यप्रदेश के भोपाल से अरुण भटनागर को उम्मीदवार बनाया गया है.