कोलकाता : जीजेएम सुप्रीमो बिमल गुरुंग ने आज कहा कि छोटे राज्यों की वकालत करने के कारण ही उनकी पार्टी ने दाजिर्लिंग में भाजपा का समर्थन करने का निर्णय किया. गुरुंग ने फेसबुक पर लिखा, ‘‘ कई लोगों के पास कई सवाल होंगे कि भाजपा क्यों? पिछले चुनाव में हमारे समर्थन से भाजपा जीती थी.
पहली बार संसद में हमारी 107 वर्ष पुरानी मांग उठी. पूरे देश ने गोरखाओं की दशा के बारे जाना और उसे उचित ठहराया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ भाजपा की ओर से छोटे राज्योंे की वकालत करना संघीय राजनीति के लिए सकारात्मक संकेत है. भाजपा की ओर से गोरखा, आदिवासी और दाजिर्लिंग एवं दुआर्स क्षेत्र के लोगों की लंबित मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने की प्रतिबद्धता से पार्टी की गंभीरता को साबित करती है.’’ गुरुंग ने लोगों से जीजेएम का विरोध करने वाले लोगों से सचेत रहने को कहा जो एकजुट गोरखा समुदाय के बीच खाई पैदा करना चाहते हैं.