आंदुल में टैंकर, टैक्सी व मोटरसाइकिल में टक्कर
हावड़ा : अलकतरा से भरे एक टैंकर, टैक्सी व मोटरसाइकिल के बीच हुई भीषण टक्कर में 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. यह दुर्घटना सांकराइल थाना क्षेत्र के आंदुल में पूर्व पाड़ा इलाके में हुई. घायलों को वेस्ट बैंक अस्पताल में दाखिल कराया गया है. इनमें चार की हालत अत्यंत नाजुक बतायी गयी है. दुर्घटना में टैक्सी के परखचे उड़ गये. कुल चार वाहन चपेट में आये हैं. घटना के बाद सड़क पर यातायात ठप हो गया. पुलिस ने टैंकर के चालक को गिरफ्तार किया है. घटनास्थल से क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया गया है.
रविवार सुबह 9.30 बजे अलकतरा से भरा टैंकर हावड़ा से आंदुल की ओर जा रहा था. इस दौरान टैंकर की रफ्तार काफी तेज थी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बेहद तेज गति से आ रहा टैंकर पूर्व पाड़ा के पास अनियंत्रित हो गया. इस दौरान सामने की दिशा से एक टैक्सी आ रही थी. अनियंत्रित टैंकर को देख टैक्सी के चालक ने हादसे को टालने की हर संभव कोशिश की, लेकिन तब तक तेज रफ्तार टैंकर ने आकर टैक्सी को टक्कर मार दी. इस टक्कर से टैक्सी घटनास्थल से कई फिट पीछे जा गिरी और पीछे से आ रही एक मोटरसाइकिलके साथ जा टकरायी. इस बीच अनियंत्रित टैंकर सामने से आ रहे एक और कार (टवेरा) से जा टकराया.
हादसे में तीनों सवारी वाहनों पर सवार कुल 11 लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को वाहनों से बाहर निकाला गया. इस दौरान सड़क पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गयी. यातायात पूरी तरह ठप पड़ गया. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पहले सांकराइल पुलिस को बुलाया गया, लेकिन हालात बेकाबू होते देख मौके पर रैपीड एक्शन फोर्स (रैफ) को बुलाया गया. इसके बाद स्थिति नियंत्रित हो पायी. प्रदर्शन कर रहे लोग घटनास्थल पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की मांग कर रहे थे.
ग्रामीण पुलिस उपायुक्त सुखेंदु हीरा ने बताया कि सड़क दुर्घटना के बाद कुछ देर के लिए यातायात ठप पड़ गया था. हालांकि, बाद में रैफ के हस्तक्षेप के बाद स्थिति नियंत्रित हो गयी. गिरफ्तार टैंकर के चालक से पूछताछ की जा रही है.