कोलकाता: दाजिर्लिंग लोकसभा केंद्र से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार बाइचुंग भुटिया ने आशा जतायी कि चुनाव के दौरान उन्हें गोरखा जनमुक्ति मोरचा के प्रमुख विमल गुरुंग का समर्थन मिलेगा.
शुक्रवार की शाम को कालीघाट स्थित ममता बनर्जी के आवास पर बैठक में शामिल होने पहुंचे श्री भुटिया ने कहा कि उनका मोरचा प्रमुख के साथ अच्छे संपर्क हैं.
वह दाजिर्लिंग लौटने के बाद उनसे बातचीत करेंगे तथा उन्हें उम्मीद है कि मोरचा प्रमुख का उन्हें समर्थन मिलेगा. दूसरी ओर, उत्तर बंगाल विकास मामलों के मंत्री गौतम देव ने साफ कहा कि मोरचा का समर्थन मिले या नहीं मिले. तृणमूल कांग्रेस यह सीट जीतेगी.