Advertisement
बेनियापुकुर में उलझे किन्नर रिवॉल्वर से किया जख्मी
रिवॉल्वर के बट के साथ ब्लेड से भी शरीर पर किया अनगिनत प्रहार गंभीर हालत में जख्मी किन्नर का चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा इलाज पीड़ित किन्नर की शिकायत पर बेनियापुकुर थाने की पुलिस आरोपी किन्नरों की कर रही तलाश कोलकाता. बेनियापुकुर इलाके में दो गुट के किन्नर आपस में उलझ पड़े. […]
रिवॉल्वर के बट के साथ ब्लेड से भी शरीर पर किया अनगिनत प्रहार
गंभीर हालत में जख्मी किन्नर का चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा इलाज
पीड़ित किन्नर की शिकायत पर बेनियापुकुर थाने की पुलिस आरोपी किन्नरों की कर रही तलाश
कोलकाता. बेनियापुकुर इलाके में दो गुट के किन्नर आपस में उलझ पड़े. इसमें एक किन्नर के सिर पर रिवॉल्वर के बट से प्रहार करने का दो किन्नरों पर आरोप लगा है. घटना बेनियापुकुर इलाके के गोबरा रोड में बादामकुठी के पास की है. जख्मी किन्नर का नाम शेख आजाद उर्फ हाजी सलमा है, जबकि उसके ऊपर हमला करने वाले किन्नरों के नाम जावेद उर्फ रचना और मुश्ताक उर्फ मुश्कान है.
पुलिस के मुताबिक शिकायत में पीड़ित हाजी सलमा ने बताया कि वह फूलबागान इलाके में अपनी बहन से मिल कर बेनियापुकुर इलाके में स्थित अपने घर लौट रही थी. अचानक दो किन्नरों ने उसे घेर लिया और उससे उसके गुरु का नाम पूछा. उसने जवाब देने से इनकार कर दिया तो गुस्से में आकर रचना और मुश्कान नामक दो किन्नरों ने अपने कुछ अन्य साथियों के साथ मिल कर उस पर हमला कर उसके साथ मारपीट की. अकेला पाकर हमलावर किन्नरों ने ब्लेड से उसके शरीर के विभिन्न हिस्से में प्रहार कर उसे जख्मी कर दिया. इसके बाद रिवॉल्वर के बट से प्रहार कर उसे जख्मी कर दिया और फरार हो गये.
पीड़िता का आरोप है कि वह जख्मी हालत में काफी देर तक सड़क पर पड़ी रही. इसके बाद आसपास के लोग उसे वहां से उठा कर चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गये. बेनियापुकुर थाने की पुलिस ने अस्पताल में उसका बयान दर्ज किया. पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस फरार किन्नरों को पकड़ने की कोशिश में जुट गयी है. इलाके में हथियार के साथ किन्नरों के दो गुट के बीच आपसी लड़ाई के कारण आसपास के इलाके के लोग दहशत में हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement