13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षार्थी का अपहरण और मां से दुष्कर्म की कोशिश

बर्दवान / पानागढ़: बर्दवान जिला मुख्यालय में सोमवार को माध्यमिक की परीक्षा देने जा रही छात्रा के अपहरण तथा उसकी मां के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने व कपड़े फाड़ने के आरोप में महिला थाना पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों में शेख बिटू, शेख रफिबुल, शेख सद्दाम और शेख रफीक शामिल हैं. […]

बर्दवान / पानागढ़: बर्दवान जिला मुख्यालय में सोमवार को माध्यमिक की परीक्षा देने जा रही छात्रा के अपहरण तथा उसकी मां के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने व कपड़े फाड़ने के आरोप में महिला थाना पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों में शेख बिटू, शेख रफिबुल, शेख सद्दाम और शेख रफीक शामिल हैं. सभी आरोपी बाहिर सर्वमंगला मुहल्ले के निवासी हैं. महिला थाने की थानेदार नीतू सिंह ने कहा कि आरोपियों को मंगलवार को जिला अदालत में पेश किया जायेगा तथा जांच पड़ताल के लिये अदालत से पुलिस रिमांड की मांग की जायेगी.

पुलिस के अनुसार, सोमवार की सुबह ग्यारह बजे हरिसभा बालिका उच्च विद्यालय की माध्यमिक परीक्षार्थी अपनी माता के साथ परीक्षा देने परीक्षा केंद्र विद्यार्थी गर्ल्‍स हाइ स्कूल जा रही थी. वह बाहिर सर्वमंगला मुहल्ले की निवासी है. रास्ते में मौका देख कर मोटरसाइकिल पर सवार चार आरोपियों ने परीक्षार्थी का अपहरण करने की कोशिश की. मां के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गयी. उसके कपड़े आदि फाड़ दिये गये तथा उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की गयी. दोनों के शोर मचाये जाने तथा स्थानीय निवासियों के जमा होने के बाद सभी आरोपी फरार हो गये. सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा पुलिस सुरक्षा में उसे परीक्षा केंद्र ले गयी. परीक्षा समाप्त होने के बाद उसे पुलिस सुरक्षा में ही घर पहुंचाया गया.

परीक्षार्थी के बड़े भाई ने बर्दवान महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. महिला पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि पिछले कई दिनों से ये आरोपी परीक्षार्थी के साथ छेड़खानी कर रहे थे.

मिली थी धमकी
पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी. हालांकि जानकार सूत्रों ने बताया कि यह पारिवारिक विवाद का मामला है. पुरानी रंजिश के कारण ही इस घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस पूछताछ कर रही है. मंगलवार को इन्हें बर्दवान जिला कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा.

जबरन सिंदूर लगा शादी का प्रयास
बर्दवान: बर्दवान महिला कॉलेज की द्वितीय वर्ष की छात्रा के साथ सोमवार को छेड़खानी और जबरन सिंदूर लगाकर शादी करने की कोशिश हुई. प्राथमिकी के आधार पर महिला थाना पुलिस ने आरोपी श्यामल दास को गिरफ्तार किया. वह बडानीलपुर निवासी तथा पेशे से रंग मिस्त्री है. थानेदार नीतू सिंह के अनुसार बर्दवान महिला कॉलेज के मेन गेट पर श्यामल ने बीए कक्षा की छात्र के साथ अश्लील हरकत की और छात्रा की मांग में जबरन सिंदूर लगाने का प्रयास किया. छात्र के चीखने पर अन्य छात्राओं ने आरोपी युवक को पकड़ लिया और कॉलेज के एक कक्षा में बांधकर रखा. बर्दवान महिला थाना को सूचना दी गयी. उसे गिरफ्तार किया गया तथा मंगलवार को उसे जिला कोर्ट में पेश किया जायेगा.

काशीपुर में मानसिक रोगी से गैंग रेप !
कोलकाता. उत्तर कोलकाता के काशीपुर इलाके में 22 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. युवती मानसिक रोगी बतायी जा रही है. वह न तो सही से कुछ बोल पा रही है और न ही कुछ समझने की स्थिति में है. घटना की जानकारी के बाद एक स्थानीय व्यक्ति के बयान के आधार पर चितपुर थाने की पुलिस ने राम मोराल गुप्ता (32) नाम के एक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. अन्य चार आरोपी युवक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. उनकी तलाश की जा रही है. संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष बताया कि खगेंद्र चटर्जी रोड के चीनी कल में राजेश जोशी नाम के एक व्यक्ति का घर है.

सोमवार सुबह वह जब मकान के दूसरे तल्ले में स्थित अपने घर से बाहर निकले तो नीचे खड़ी एक टाटा 407 गाड़ी में लगे शेड के अंदर एक युवती को लेटा हुआ देखा. गाड़ी के बाहर चार युवक खड़े थे और चालक तब तक गाड़ी चालू कर वहां से भागने की फिराक में था. पीड़िता की पोशाक व उसके शरीर में कपड़े की स्थिति को देखकर उसके साथ कुछ गलत होने का अनुमान लगाते हुए वे शोर मचाने लगे, जिसे देखकर चारों युवक भाग खड़े हुए. इतने में राजेश ने चितपुर थाने के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. वहां पहुंच कर पुलिस ने चालक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. बाद में इस घटना में शामिल होने का संदेह होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पीड़िता को प्राथमिक उपचार के लिए आरजीकर अस्पताल में भेजा गया है.

मेडिकल जांच के लिए अदालत से ली गयी इजाजत
श्री घोष ने बताया कि किसी भी दुष्कर्म की पीड़िता की मेडिकल जांच के लिए उससे इजाजत ली जाती है, लेकिन इस मामले में पीड़िता एक मानसिक रोगी है. घटना को लेकर वह कुछ बोलने की स्थिति में ही नहीं है. लिहाजा प्रत्यक्षदर्शी की शिकायत के आधार पर सियालदह कोर्ट में पीड़िता की मेडिकल जांच का निर्देश देने का आग्रह किया गया था. इस निर्देश की कॉपी को अस्पताल में भेजने के बाद मेडिकल जांच करायी जायेगी.

पीड़िता की शिनाख्त की हो रही कोशिश
पुलिस का कहना है कि दुष्कर्म की शिकार पीड़िता कौन है. वह कहां की रहने वाली है. इलाके में उसका घर कहां है. घटना के बीतने के बावजूद उसके माता-पिता अपनी बेटी की सुध जानने के लिए सामने क्यों नहीं आये. चितपुर थाने की पुलिस इन सवालों का जवाब तलाशने की कोशिश करते हुए पीड़िता के घर की तलाश के साथ फरार बदमाशों की पता लगा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें