Advertisement
गोलीबारी में एक की मौत
हुगली. बलागढ़ सोमड़ा बजाज पेपर मिल के दो कर्मचारियों पर बम और गोलियों से हमला किया गया. इसमें एक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक का नाम बाबू मुखर्जी और घायल का नाम रखाल दास है. घायल रखाल को चुचुडा इमामबाड़ा सदर अस्पताल में भरती कराया गया है, […]
हुगली. बलागढ़ सोमड़ा बजाज पेपर मिल के दो कर्मचारियों पर बम और गोलियों से हमला किया गया. इसमें एक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक का नाम बाबू मुखर्जी और घायल का नाम रखाल दास है. घायल रखाल को चुचुडा इमामबाड़ा सदर अस्पताल में भरती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार घायल रखाल दास सोमड़ा का रहनेवाला है. वह मिल का कर्मचारी है. वहीं मृतक बाबू मुखर्जी जिराट का रहनेवाला था, जो घायल रखाल का दोस्त था. मंगलवार की रात दोनों एक मोटरसाइकिल से पहले मिल में गये. वहां से दोनों जैसे ही निकल कर बाहर आये, बदमाश दोनों पर बम और गोलियां बरसाने लगे. बाबू मुखर्जी को कई गोलियां लगीं. वहीं रखाल बम की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गया. वह बचने के लिए किसी तरह मिल के अंदर चला गया. उसने मिल के मालिक को सूचना दी. मिल मालिक ने बलागढ़ थाना को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भरती कराया. अस्पताल में बाबू ने दम तोड़ दिया.
पुलिस का कहना है कि मिल में गणेश नाम के एक कर्मचरी से दोनों की पुरानी रंजिश चल रही थी. इसी रंजिश के चलते यह घटना घटी. शिकायत के आधार पर गणेश नाम के कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement