कोलकाता: सोशल मीडिया फेसबुक पर हिंदू देवी-देवताओं को लेकर की गयी आपत्तिजनक टिप्पणी पर मंगलवार अपराह्न दो गुटों में तनाव फैल गया. यह घटना गारुलिया नगरपालिका के 21 नंबर वार्ड के ग्वालापाड़ा रोड इलाके में स्थित दुर्गास्थान की है.
आक्रोशित लोगों ने आरोपी युवक के घर में तोड़फोड़ करने के बाद आग लगा दी. बताया जाता है कि ग्वालापाड़ा रोड निवासी एक युवक ने सोमवार को अपने फेसबुक पर हिंदू देवी-देवताओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.
इससे गुस्साए लोगों ने सोमवार रात उसकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर गारुलिया थाना में शिकायत दर्ज करायी थी. 24 घंटे बाद भी पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तारी नहीं किये जाने और फेसबुक से उक्त पोस्ट नहीं हटाये जाने से आक्रोशित लोगों ने मंगलवार तीन बजे उसके घर पर धावा बोल दिया. घर में तोड़फोड़ करने के बाद आग लगा दी. इस घटना को लेकर दो गुट के लोग आमने-सामने आ गये. स्थिति तनावपूर्ण देख बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट पुलिस को इलाके में विशाल पुलिस बल और रैफ को तैनात करना पड़ा. गारुलिया नगरपालिका के चेयरमैन सुनील सिंह समेत इलाके के अन्य प्रभावशाली लोगों ने दोनों गुट के लोगों को समझाकर शांत कराया. सुनील सिंह ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है. तनाव के मद्देनजर इलाके में पुलिस की तैनाती की गयी है.