28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल : शराबी युवक ने बच्चे को भैंस से बांधकर घसीटवाया

जलपाईगुड़ी : सात साल के बच्चे को भैंस से बांधकर घिसटवाने का आरोप एक शराबी युवक पर लगा है. शनिवार को यह घटना शहर के 22 नंबर वार्ड की पवित्र नगर कॉलोनी में घटी. आरोपी युवक का नाम राबिया राय है. बताया जाता है कि उसने सात साल के बच्चे नयन दे सरकार को भैंस […]

जलपाईगुड़ी : सात साल के बच्चे को भैंस से बांधकर घिसटवाने का आरोप एक शराबी युवक पर लगा है. शनिवार को यह घटना शहर के 22 नंबर वार्ड की पवित्र नगर कॉलोनी में घटी. आरोपी युवक का नाम राबिया राय है. बताया जाता है कि उसने सात साल के बच्चे नयन दे सरकार को भैंस के साथ रस्सी से बांध दिया. इसके बाद उसने भैंस को मारकर खदेड़ना शुरू किया.

पूरे मैदान में दौड़ने के बाद भैंस सड़क पर चली गयी. बच्चा जब भैंस की रफ्तार से नहीं दौड़ पाने लगा, तो भैंस ने उसे करीब 100 मीटर की दूरी तक घसीटा. पक्की सड़क पर घिसटने की वजह से बच्चे का शरीर बुरी तरह छिल-कट गया. स्थानीय लोगों ने किसी तरह उसे बचाया. इसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. राबिया राय के खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. नयन के पिता नांटू दे सरकार ने बताया कि शनिवार शाम को नयन भैंस की रस्सी पकड़कर उसे घर ला रहा था. तभी राबिया ने इस हरकत को अंजाम दिया.

उन्होंने कहा कि हमने आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है. हम उसके लिए कठोर सजा की मांग करते हैं. एफआइआर के बाद से राबिया लापता है. जलपाईगुड़ी कोतवाली के आइसी आशिष राय ने बताया कि आरोपी युवक की तलाश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें