Advertisement
होटल में दुष्कर्म, सोनागाछी से गिरफ्तार
इंटरव्यू के बहाने युवती को होटल में बुलाकर दुष्कर्म का आरोप बेनियापुकुर इलाके के सुंदरी मोहन एवेन्यू में बुधवार शाम की घटना फेसबुक पर ओडिशा निवासी आरोपी युवक संग पीड़िता की हुई थी दोस्ती आरोपी के अलावा उसके साथियों को भी पुलिस ने दबोचा, हो रही पूछताछ कोलकाता : नौकरी देने के लिए इंटरव्यू के […]
इंटरव्यू के बहाने युवती को होटल में बुलाकर दुष्कर्म का आरोप
बेनियापुकुर इलाके के सुंदरी मोहन एवेन्यू में बुधवार शाम की घटना
फेसबुक पर ओडिशा निवासी आरोपी युवक संग पीड़िता की हुई थी दोस्ती
आरोपी के अलावा उसके साथियों को भी पुलिस ने दबोचा, हो रही पूछताछ
कोलकाता : नौकरी देने के लिए इंटरव्यू के सिलसिले में 28 वर्षीया एक युवतीको होटल में बुलाकर बुधवार शाम को उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी चितरंजन पात्र को बेनियापुकुर थाने की पुलिस ने गुरुवार शाम को उत्तर कोलकाता के सोनागाछी इलाके से गिरफ्तार कर लिया. उसके साथ होटल में ठहरने वाले उसके तीन अन्य साथियों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तारी से बचने के लिए चारों सोनागाछी में एक गुप्त स्थान पर जाकर छिपे थे. इसकी सूचना मिलने के बाद ही आरोेपी व उसके साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सभी को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जायेगा.
क्या है मामला
पुलिस के मुताबिक घटना बेनियापुकुर इलाके के सुंदरी मोहन एवेन्यू स्थित एक होटल में बुधवार शाम की है. दुष्कर्म की शिकार पीड़िता रात बुधरात बेनियापुकुर थाना पहुंची और पूरी घटना बताकर इसकी शिकायत दर्ज करायी. शिकायत में उसने पुलिस को बताया कि वह उत्तर 24 परगना के सोदपुर के निकट घोला की रहनेवाली है. हाल ही में उसने ग्रेजुएशन पूरा किया था. इसके बाद से वह नौकरी की तलाश कर रही थी. इसी बीच फेसबुक पर उसकी दोस्ती एक कंपनी के मालिक से हुई थी. उसने खुद का नाम चितरंजन पात्र बताया. वह ओड़िशा का रहनेवाला है. युवती ने शिकायत में बताया कि बातों ही बातों में चितरंजन ने उसे नौकरी का प्रस्ताव दिया. उसने कहा कि बुधवार को वह अपने चार अन्य साथियों संग कोलकाता आ रहा है.
बेनियापुकुर इलाके के एक होटल में वह ठहरेगा. वह होटल में आकर उसकी टीम के सामने इंटरव्यू दे जिसके बाद उसे नौकरी मिल जायेगी. इसके बाद वह बुधवार होटल में इंटरव्यू देने पहुंची. पीड़िता का आरोप है कि होटल में पहुंचते ही चितरंजन उसे पास के एक कमरे में इंटरव्यू के नाम पर ले गया और वहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद जुबान बंद करने की धमकी देकर उसे वहां से भगा दिया. इसके बाद वह थाने में पहुंची. इस शिकायत के बाद छापेमारी कर गुरुवार रात को उत्तर कोलकाता से सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. सभी से पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement