Advertisement
शिवपुर में माकपा पार्षद पर जानलेवा हमला
छेड़खानी का विरोध करना पड़ा महंगा मनचलों ने हवा में की फायरिंग, फेंके बम हावड़ा. छेड़खानी का विरोध करना माकपा पार्षद असरफ जावेद को महंगा पड़ा. मनचलों ने उन पर बम फेंके, हवा में फायरिंग की. हालांकि वह हमले में बाल-बाल बच गये. हमलावरों के खिलाफ पार्षद ने नामजद शिकायत दर्ज करायी है. यह घटना […]
छेड़खानी का विरोध करना पड़ा महंगा
मनचलों ने हवा में की फायरिंग, फेंके बम
हावड़ा. छेड़खानी का विरोध करना माकपा पार्षद असरफ जावेद को महंगा पड़ा. मनचलों ने उन पर बम फेंके, हवा में फायरिंग की. हालांकि वह हमले में बाल-बाल बच गये. हमलावरों के खिलाफ पार्षद ने नामजद शिकायत दर्ज करायी है. यह घटना बुधवार रात वार्ड नंबर 31 में हुई.
जानकारी के अनुसार, बुधवार रात आठ बजे शिवपुर स्थित पीएम बस्ती लेन में स्नातक की छात्रा ट्यूशन पढ़ कर घर लौट रही थी. आरोप है कि टाइगर क्लब के पास जावेद नामक युवक छात्रा से छेड़खानी करने लगा. छात्रा की चीख सुनकर क्लब के सदस्य सह पार्षद असरफ जावेद वहां पहुंचे और मनचलों को खदेड़ा. दो घंटे बाद रात 10 बजे जावेद अपने साथियों के साथ टाइगर क्लब पहुंचा. उन्होंने क्लब में तोड़फोड़ की. पार्षद पर हमला करने का प्रयास किया. बम फेंकने लगे. हवा में फायरिंग करने लगे. किसी तरह माकपा पार्षद वहां से जान बचाकर भागने में सफल रहे. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो गये थे. पीड़ित छात्रा और पार्षद असरफ जावेद ने थाना में मामले की शिकायत दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement