Advertisement
1000 सिम कार्ड समेत डीलर गिरफ्तार
इकबालपुर इलाके के एक फ्लैट में पुलिस ने की थी छापामारी 1000 सिमकार्ड, 450 आवेदन फॉर्म, 1800 फोटो व वोटर कार्ड की जेरॉक्स कापी जब्त कोलकाता. गुप्त जानकारी के आधार पर इकबालपुर इलाके के एक फ्लैट से पुलिस की टीम ने भारी मात्रा में सिम कार्ड व नकली कागजात के साथ एक मोबाइल कंपनी के […]
इकबालपुर इलाके के एक फ्लैट में पुलिस ने की थी छापामारी
1000 सिमकार्ड, 450 आवेदन फॉर्म, 1800 फोटो व वोटर कार्ड की जेरॉक्स कापी जब्त
कोलकाता. गुप्त जानकारी के आधार पर इकबालपुर इलाके के एक फ्लैट से पुलिस की टीम ने भारी मात्रा में सिम कार्ड व नकली कागजात के साथ एक मोबाइल कंपनी के डीलर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी डीलर का नाम अंकित गुप्ता (37) है. उसके फ्लैट से पुलिस को 1000 प्री-एक्टिवेटेड सिम कार्ड, 450 नकली ग्राहक आवेदन फॉर्म, विभिन्न लोगों के 1800 फोटो व 1800 वोटर कार्ड की जेरॉक्स कॉपी व 380 रबर स्टांप मिले हैं.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गुप्त जानकारी के आधार पर इकबालपुर इलाके के धनश्री टॉवर के तीसरे तल्ले में पुलिस की टीम ने छापामारी की थी और वहां सामानों की बरामदगी के बाद आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया. इन सिम कार्ड का अवैध धंधा वह कब से चला रहा था और धंधे में उसके साथ कौन शामिल है, इस बारे में उससे विस्तृत जानकारी ली जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement