सिलीगुड़ी : उत्तर बंग विकास मंत्री गौतम रविवार को बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बच गये. गौरतलब है कि खोरीबाड़ी में सभा के बाद वे मिरिक गये थे. उनके गाड़ी में सुरक्षा गार्ड सहित अन्य लोग भी थे. मंत्री गौतम देव ने बताया कि मैं ठीक हूं.
भगवान ने मुझे बचा लिया. मिरिक से सिलीगुड़ी आने के क्रम में यह हादसा हुआ. फुआगढ़ी चाय बगान के पास यह घटना घटित हुई. गाड़ी चालक थोड़ा असंतुलित हो गया था. भाग्य से यह खाई में नहीं गिरा. गाड़ी को पेड़ से बांध दिया गया है. सभी लोग सुरक्षित है.