कोलकाता: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट की पेशकश की है. हालांकि गांगुली ने इस पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है. जानकारी के मुताबिक, भाजपा सांसद व बंगाल भाजपा के पर्यवेक्षक वरुण गांधी ने सौरभ से यह पेशकश की है. सौरभ से यह भी कहा गया है कि यदि वह चुनाव जीत जाते हैं और भाजपा के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनती है तो उन्हें (गांगुली) खेल मंत्री बनाया जा सकता है. भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने भी सौरभ से की गयी इस पेशकश पर अपनी सहमति दी है.
बताया जाता है कि एक कॉमन फ्रेंड के जरिये सौरभ और वरुण गांधी के बीच दिल्ली में मुलाकात हुई थी. इसमें सौरभ को यह पेशकश की गयी. उनसे यह भी कहा गया है कि वह चाहें तो चुनाव बंगाल या फिर दिल्ली और यहां तक कि गुजरात से भी भाजपा के टिकट पर लड़ सकते हैं. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, बंगाल में ऐसे आठ-10 उम्मीदवारों की सूची बनाने के लिए आला कमान ने कहा है जिन्हें लोकसभा चुनाव में टिकट दिया जा सकता है.
इन उम्मीदवारों की छवि बेदाग और उन्हें अपने क्षेत्र में लोकप्रिय होना होगा. मीडिया के हवाले से सौरभ ने कहा है कि भाजपा के इस प्रस्ताव पर वह अभी तक फैसला नहीं ले सके हैं. उन्हें चुनाव लड़ने की पेशकश जरूर की गयी है, लेकिन फिलहाल वह काफी व्यस्त हैं. जल्द ही वह इस संबंध में अपना निर्णय जाहिर कर देंगे. जानकारों के मुताबिक, यदि सौरभ भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हो जाते हैं तो वह इस पार्टी के लिए बड़ा हथियार होंगे.
इससे पहले भाजपा के टिकट पर कीर्ति आजाद, नवजोत सिंह सिद्धू जैसे क्रिकेटर चुनाव जीत चुके हैं. भाजपा का मानना है कि बंगाल के अलावा देश भर में सौरभ की लोकप्रियता युवाओं में काफी है. बंगाल की बात करें तो यहां भाजपा की पैठ बेहद कम है. पार्टी की एकमात्र सीट दाजिर्लिंग से है वह भी गोरखा जनमुक्ति मोरचा के साथ गंठजोड़ के बाद हासिल हो सकी थी.