30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय रेल के 7075 लोको इंजन हुए एसी केबिन से लैस

भारतीय रेलवे के 7075 लोको इंजनों को एसी केबिन से लैस किया गया है. साथ ही महिला लोको पायलट के लिए लगभग 815 इंजन केबिन में शौचालय की व्यवस्था की गयी है

कोलकाता. भारतीय रेलवे के 7075 लोको इंजनों को एसी केबिन से लैस किया गया है. साथ ही महिला लोको पायलट के लिए लगभग 815 इंजन केबिन में शौचालय की व्यवस्था की गयी है. पिछले दिनों रेलवे में लोको पायलट, असिस्टेंट लोको पायलट और महिला लोको पायलटों की ड्यूटी प्रक्रिया चर्चा का विषय बनी हुई है. इसी बीच भारतीय रेलवे ने सभी जोन के लिए लगभग 15000 भर्ती निकलने की बात बतायी. साथ ही पूर्व रेलवे में अगस्त महीने में लगभग 1260 ट्रेन ड्राइवरों के पदोन्नति कोटे से रिक्तियां भरी जाने वाली हैं. सोशल मीडिया पर चल रेलवे विरोधी खबरों पर विराम लगाते हुए रेलवे ने बताया कि वर्तमान में रनिंग स्टाफ की संख्या 34,000 है. रेलवे ने दावा किया है कि 2014 से लेकर 2024 तक कुल 7,000 से अधिक लोको केबिनों को वातानुकूलित किया गया है. इसके साथ ही रेलवे बोर्ड के निर्देश के बाद भारतीय रेलवे में 800 से ज्यादा इंजनों में शौचालय की व्यवस्था की गयी है. इधर, रनिंग रूम में भी काफी सुधार हुआ है. लगभग सभी 558 रनिंग रूम अब वातानुकूलित किये जा चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें