कोलकाता: महानगर के ढाकुरिया स्थित आमरी हॉस्पिटल में हुए अग्निकांड में मारे गये लोगों के परिजनों के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नौकरी देने की घोषणा की थी. मुख्यमंत्री ने कहा था कि मृतक के परिजनों में से अगर कोई नौकरी के लिए आवेदन करता है, तो उसे राज्य सरकार की ओर से नौकरी दी जायेगी.
घटना में मारे गये 91 लोगों में से 63 लोगों के परिजनों ने नौकरी के लिए आवेदन किया था. इनमें से 46 लोगों को राज्य सरकार की ओर से नौकरी दी जायेगी. ऐसी ही जानकारी के राज्य के वित्त विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने दी.
उन्होंने बताया कि जिन 63 लोगों ने नौकरी के लिए आवेदन किया था, उनमें से पांच लोगों ने नौकरी लेने से इनकार कर दिया, क्योंकि वह अन्य राज्यों में चले गये हैं. इसके अलावा आवेदनकारियों में 12 लोग राज्य सरकार द्वारा नौकरी देने के लिए तय किये गये मानदंड में खरे साबित नहीं हो पाये, इसलिए इन लोगों को नौकरी नहीं दी जा सकी. बाकी 46 लोगों को राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में ग्रुप सी व डी में नौकरी दी जायेगी. इन सभी 46 लोगों की सूची तैयार की जा चुकी है और मुख्यमंत्री की अनुमति मिलते ही इन लोगों को नौकरी को नियुक्ति पत्र सौंप दिया जायेगा.