10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा स्पेशल ट्रेनों में 50 फीसदी तक सीटें खाली

कोलकाता: पूर्व रेलवे की ओर से दीपावली व छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए चलायी जा रहीं पूजा स्पेशल ट्रेनों में से कुछ में 40 से 50 फीसदी बर्थ रिक्त हैं. इनमें से पटना, मुजफ्फरपुर, जयपुर व गोरखपुर के लिए चलायी गयीं पूजा स्पेशल ट्रेनों शामिल हैं. गुरुवार को पूर्व रेलवे […]

कोलकाता: पूर्व रेलवे की ओर से दीपावली व छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए चलायी जा रहीं पूजा स्पेशल ट्रेनों में से कुछ में 40 से 50 फीसदी बर्थ रिक्त हैं. इनमें से पटना, मुजफ्फरपुर, जयपुर व गोरखपुर के लिए चलायी गयीं पूजा स्पेशल ट्रेनों शामिल हैं.

गुरुवार को पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के कार्यालय में आयोजित संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में मुख्य पूर्व रेलवे के वाणिज्यिक प्रबंधक केवीआर मूर्ति, मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक बीडी राय व पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आरएन महापात्र ने इसका खुलासा किया.

कई स्टेशनों के लिए विशेष ट्रेनें
उन्होंने कहा कि दीपावली व छठ पूजा के लिए पूर्व रेलवे की ओर से दिल्ली, मुंबई, जम्मू-तवी, गुवाहाटी, जयपुर, न्यू जलपाईगुड़ी, मुजफ्फरपुर, गोरखपुर, पटना, पुरी आदि के लिए विशेष पूजा ट्रेनें शुरू की गयी हैं, लेकिन पटना, मुजफ्फरपुर, जयपुर व गोरखपुर के लिए घोषित पूजा स्पेशल ट्रेनों में 40 से 50 फीसदी बर्थ अब भी खाली हैं, जबकि नियमित ट्रेनों में काफी भीड़ चल रही है.

पूर्व रेलवे की ओर से मुजफ्फरपुर के लिए 27 अक्तूबर, तीन नवंबर, 10 नवंबर, 17 नवंबर, 24 नवंबर व एक दिसबंर को, पटना के लिए दो नवंबर, नौ नवंबर, 16 नवंबर, 23 नवंबर, गोरखपुर के लिए छह नवंबर, 13 नवंबर, 20 नवंबर तथा जयपुर के लिए 25 अक्तूबर, एक नवंबर, आठ नवंबर, 15 नवंबर, 22 नवंबर व 29 नवंबर को घोषित पूजा स्पेशल ट्रेनों में 40 से 50 फीसदी बर्थ रिक्त हैं.

उन्होंने कहा कि पूर्व रेलवे नहीं चाहता है कि कोई ट्रेन रद्द हो तथा इन ट्रेनों को यात्रियों को सुविधा मिले, लेकिन नियमानुसार यदि 30 फीसदी तक सीटें नहीं भरी जाती हैं, तो उक्त ट्रेन को रद्द कर दिया जाता है.

मालदा व आनंद विहार के लिए पांच जोड़ी ट्रेनें
उन्होंने बताया कि पूर्व रेलवे ने मालदा व आनंद विहार के बीच पांच जोड़ी साप्ताहिक ट्रेन चलाने का निर्णय किया है. ये ट्रेनें कियूल होकर जायेंगी. अप ट्रेन 03443 मालदा से एक, आठ, 15, 22 व 29 नवंबर को 12.50 बजे खुलेगी तथा अगले दिन 12.50 बजे आनंद विहार पहुंचेगी, जबकि डाउन ट्रेन 03444 आनंद विहार से 18.35 बजे दो, नौ, 16,23 तथा 30 नवंबर को आनंद विहार से खुलेगी. अगले दिन 21.10 बजे मालदा पहुंचेगी. स्पेशल ट्रेन में 18 कोच होंगे.

कोलकाता से भी ट्रेनें
इसके अतिरिक्त कोलकाता-आनंद विहार पूजा स्पेशल विकली सुपर फास्ट ट्रेन ( 03126 तथा 03126) 10 नवंबर तक चलने की घोषणा की गयी थी. यह ट्रेन कोलकाता से 16, 23 तथा 30 नवंबर को भी खुलेगी तथा आनंद विहार से 17, 24 नवंबर तथा 1 दिसंबर को खुलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें