कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आदेश पर कार्रवाई करते हुए सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस के विधायक दीपक हलदर को परिसर में हिंसा में उनकी कथित संलिप्तता को लेकर आज गिरफ्तार किया गया. दक्षिण 24 परगना जिले के फकीरचंद कॉलेज में तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद (टीएमसीपी) के दो गुटों के बीच झड़प में कई विद्यार्थियों के घायल होने के बाद यह गिरफ्तारी हुई है.
जिला पुलिस ने बताया कि हलदर झडप के दौरान मौके पर देखे गए थे. पुलिस के अनुसार विद्यार्थियों के दोनों गुट ने करीब एक घंटे पर एक दूसरे पर लाठियां चलायीं. परिसर पर वर्चस्व इस टकराव की वजह हो सकती है. राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा, मुख्यमंत्री ने दक्षिण 24 परगना जिले के फकीरचंद महाविद्यालय में हिंसा में कथित रुप से शामिल होने को लेकर विधायक दीपक हलदर को गिरफ्तार करने का आदेश दिया.
दक्षिण 24 परगना जिला पुलिस के अधिकारियों ने हलदर को गिरफ्तार किया. तृणमूल विधायक की गिरफ्तारी राज्यभर में कैंपस में हिंसक घटनाओं की पृष्ठभूमि में हुई है. विपक्षी दलों ने राज्य प्रशासन पर टीएमसीपी की कथित संलिप्तता को लेकर इन घटनाओं पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया है.