23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल करना चाहती है अवसरवादी गंठबंधनछ : भाजपा

कोलकाता: प्रदेश भाजपा ने आरोप लगाया कि जिस माकपा व कांग्रेस का विरोध कर तृणमूल कांग्रेस सत्ता में पहुंची थी, अब उन्हीं के साथ वह अवसरवादी गंठबंधन करना चाहती है, लेकिन इससे न तो राज्य को किसी किस्म का लाभ होने वाला है और न ही भाजपा ही इससे चिंतित है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल […]

कोलकाता: प्रदेश भाजपा ने आरोप लगाया कि जिस माकपा व कांग्रेस का विरोध कर तृणमूल कांग्रेस सत्ता में पहुंची थी, अब उन्हीं के साथ वह अवसरवादी गंठबंधन करना चाहती है, लेकिन इससे न तो राज्य को किसी किस्म का लाभ होने वाला है और न ही भाजपा ही इससे चिंतित है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा कि हाल ही में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने तृणमूल पर आरोप लगाते हुए भाजपा के उत्थान की बात कही थी. अब तृणमूल राज्य में उसी कांग्रेस के साथ हाथ मिलाने को आतुर है.

ममता बनर्जी अब भाजपा को सांप्रदायिक कह रही हैं, लेकिन पारुई में जो पांच भाजपा समर्थक मारे गये हैं, वह सभी मुसलिम हैं. ऐसे में स्प्षट हो जाता है कि सांप्रदायिक भाजपा है या फिर वह पार्टी जो आतंकियों की मदद करती है. बांग्लादेश से भारत में आने वालों को जो वोट बैंक की तरह उपयोग करते हैं. बंगाल में नवजागरण शुरू हो गया है.

उसे धर्म का भय दिखा कर रोका नहीं जा सकता. बंगाल बचाओ प्रचार अभियान शुरू किया जायेगा. जनता को तृणमूल के मंसूबों के संबंध में बताया जायेगा. पारुई के संबंध में उन्होंने बताया कि पूर्व आइपीएस अधिकारी व भाजपा नेता आरके मोहंती के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधि दल वहां गया था. इस संबंध में वह पुलिस अधिकारियों से भी मिला. हालात को स्थिर करने के लिए भाजपा सबकुछ करेगी. इसके लिए यदि सर्वदलीय बैठक बुलायी जाती है और उसमें भाजपा को आमंत्रित किया जायेगा तो भाजपा भी जायेगी. श्री सिन्हा ने दावा कि किया कि भाजपा कार्यकर्ता आत्मरक्षा में ही जुटे हैं. यह आत्मरक्षा गोली के बदले गोली नहीं बल्कि प्रतिवाद का है. पुलिस मृत भाजपा कार्यकर्ता का पोस्टमार्टम भी नहीं कराने दे रही. भाजपा की ओर से इसके खिलाफ राज्य भर में आंदोलन छेड़ा जायेगा.

तृणमूल के लिए काम करनेवाले आइपीएस अधिकारियों की सूची बना रही भाजपा मिशन 2016 के तहत तृणमूल कांग्रेस को रोकने के लिए भाजपा ने रणनीति तैयार करनी शुरू कर दी है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ उनकी मुलाकात में राज्य में भाजपा की रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई है. इसके तहत राज्य भर में भाजपा के प्रचार अभियान को और तेज किया जायेगा. श्री सिन्हा ने बताया कि उन आइपीएस अधिकारियों की सूची तैयार की जा रही है, जो निष्पक्ष कार्य न करके तृणमूल का साथ दे रहे हैं. इस सूची को गृह मंत्री राजनाथ सिंह को सौंपा जायेगा. इस संबंध में श्री सिंह को पहले ही बताया गया है. उनका कहना था कि जनता के कर से जिनका वेतन चलता है वह जनता के खिलाफ कार्य नहीं कर सकते. इसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा. इधर भाजपा में फिल्मकार निहाल दत्त शामिल हुए हैं. प्रदेश भाजपा के मुताबिक सदस्यीकरण का उनका अभियान जोर-शोर से चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें