– दिन भर पूछताछ के बाद सीबीआइ ने किया गिरफ्तार
– सदानंद गोगोई हैं असम के गायक
– जांच शुरू होने के बाद चौथा व्यक्ति गिरफ्तार
– सारधा घोटाला, चिटफंड, सदानंद गोगोई, सीबीआइ, गिरफ्तार
II अजय विद्यार्थी II
कोलकाता : सीबीआइ ने सारधा चिटफंड घोटाले में असम के गायक सदानंद गोगोई को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. सारधा चिटफंड जांच शुरू होने के बाद सीबीआइ अभी तक चौथे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इसके पहले इस्ट बंगाल के वरिष्ठ पदाधिकारी देवव्रत सरकार, व्यवसायी संधीर अग्रवाल तथा पूर्व डीजीपी रजत मजूमदार को गिरफ्तार किया था. सीबीआइ ने सदानंद गोगोई को साल्टलेक स्थित सीजीओ कंप्लेक्स में पांचवीं बार पूछताछ के लिए बुलाया था.
पूछताछ के दौरान सदानंद गोगोई से जब्त किये गये दस्तावेज व उनके बयान में विरोधाभास पाया गया. सीबीआइ के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार सदानंद गोगोई ने सुदीप्त सेन के संपर्क असम के कई प्रभावशाली लोगों के साथ संपर्क करवाया था. इनमें असम के राजनीतिक नेता व मंत्री शामिल थे. गोगाई ने स्वीकार किया था कि बिस्कुट कारखाने के विज्ञापन के लिए सुदीप्त सेन से चार करोड़ रुपये लिये थे, लेकिन सीबीआइ अधिकारियों का कहना है कि सुदीप्त सेन ने चार करोड़ रुपये से अधिक पैसे गोगोई ने लिया था.
सीबीआइ का कहना है कि गोगोई सुदीप्त सेन के साथ बृहत्तर षडयंत्र में शामिल थे. सीबीआइ इनके माध्यम से प्रभावशाली लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेगी. सीबीआइ शनिवार को गोगोई को अलीपुर अदालत में पेश करेगी तथा सीबीआइ अदालत में भेजने की अपील करेगी. उल्लेखनीय है कि सारधा चिटफंड मामले में इसके पहले ही बंगाल पुलिस ने सुदीप्त सेन, देवयानी मुखर्जी, कुणाल घोष, मनोज नागेल तथा सोमनाथ दत्त को गिरफ्तार किया था. इनमें से कई अभी सीबीआइ हिरासत में हैं.