मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
Advertisement
भाटपाड़ा इलाके से 15 बम बरामद
मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार भाटपाड़ा : उत्तर 24 परगना जिले के भाटपाड़ा थाना अंतर्गत पांच नंबर साइडिंग इलाके से मंगलवार तड़के 15 जिंदा बम बरामद किये गये. भाटापाड़ा थाने की पुलिस ने मामले में शेख साहिल नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है. बताया जा रहा है कि साहिल […]
भाटपाड़ा : उत्तर 24 परगना जिले के भाटपाड़ा थाना अंतर्गत पांच नंबर साइडिंग इलाके से मंगलवार तड़के 15 जिंदा बम बरामद किये गये. भाटापाड़ा थाने की पुलिस ने मामले में शेख साहिल नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है. बताया जा रहा है कि साहिल कुख्यात अपराधी है. वह लंबे समय से वाटेंड था. घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल बना है. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.
मामले को लेकर भाटपाड़ा के विधायक पवन कुमार सिंह ने कहा कि इलाके में दहशत फैलाने के लिए कुछ असमाजिक तत्वों ने बम इकट्ठा कर रखा था लेकिन पुलिस की सक्रियता से बमों को बरामद कर लिया गया. उन्होंने पुलिस प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि इसी तरह से पुलिस प्रशासन निष्पक्ष होकर काम करे, तो इलाके में किसी भी तरह की वारदात नहीं हो पायेगी.
इधर भाटपाड़ा तृणमूल कांग्रेस के पर्यवेक्षक सोमनाथ सोम ने कहा कि इलाके में कुछ लोग दहशत फैलाना चाहते हैं लेकिन पुलिस प्रशासन की सक्रियता के उनकी कोशिशें कामयाब नहीं हो पा रही हैं. पुलिस का कहना है कि एक वांटेड को गिरफ्तार किया गया है. वह कई मामलों में अपराधी है. पुलिस को काफी समय से उसकी तलाश थी. मामले इसमें उसकी संलिप्तता का संदेह जताया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement