36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ लाख 95 हजार की तस्करी का सामान जब्त

21 मवेशी, 2630 बोतल फैंसीडील कफ सिरप, 800 ग्राम गांजा जब्त बीएसएफ सीमांत मुख्यालय अधीनस्थ सीमा चौकियों के जवानों की कार्रवाई सिलीगुड़ी : सीमा सुरक्षा बल सीमांत मुख्यालय उत्तर बंगाल एवं इसके अधीनस्थ बटालियनों द्वारा सीमा पर लगातार चौकसी बरती जा रही है. ठंड के बावजूद सीमा सुरक्षा बल के जवान अनवरत सीमा की चौकसी […]

21 मवेशी, 2630 बोतल फैंसीडील कफ सिरप, 800 ग्राम गांजा जब्त

बीएसएफ सीमांत मुख्यालय अधीनस्थ सीमा चौकियों के जवानों की कार्रवाई

सिलीगुड़ी : सीमा सुरक्षा बल सीमांत मुख्यालय उत्तर बंगाल एवं इसके अधीनस्थ बटालियनों द्वारा सीमा पर लगातार चौकसी बरती जा रही है. ठंड के बावजूद सीमा सुरक्षा बल के जवान अनवरत सीमा की चौकसी में तैनात हैं.

सीमांत मुख्यालय में बुधवार को उप महानिरीक्षक राजीव रंजन शर्मा ने बताया कि जवानों की तत्परतापूर्ण कार्रवाई में मंगलवार की रात्रि को 21 मवेशियों, 2630 बोतल फैंसीडील कफ सिरप, 800 ग्राम गांजा व अन्य सामान जब्त किया. जिसकी कुल कीमत आठ लाख 95 हजार 645 रुपये है. उन्होंने बताया कि तस्करों द्वारा मवेशियों, फैंसीडील कफ सिरप तथा अन्य सामान को तस्करी द्वारा भारत से बांग्लादेश भेजने का प्रयास किया जा रहा था.

इससे पहले मंगलवार सुबह सात बजे गुप्त सूत्रों के आधार पर बीएसएफ की 199वीं बटालियन की सीमा चौकी भीमपुर के जवानों ने एक भारतीय नागरिक के घर छापेमारी कर 1200 बोतल फैंसीडील सिरप, 2990 क्यूपीजेसिक इंजेक्शन, 340 पैकेट कीटनाशक और 9200 बांग्लादेशी टका बरामद किया. गिरफ्तार भारतीय नागरिक की पहचान खैरुल मंडल (27) के रूप में की गयी. वो दक्षिण दिनाजपुर जिले के हिली थाना अंतर्गत जमालपुर गांव का रहनेवाला है. उसकी योजना उक्त सामानों को भारत से बांग्लादेश तस्करी करने की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें