बारूईपुर : दक्षिण 24 परगना के बारूईपुर जमुना ब्रिक फील्ड में छत्तीसगढ़ के कोरबा से लाये गये कुछ मजदूरों पर अत्याचार करने के आरोप में मालिक, मैनेजर व लेबर कॉन्ट्रैक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया. गौरतलब है कि बारूईपुर के एसडीओ ने 27 जनवरी को वाट्सऐप पर छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक मैसेज मिला, जिसमें जिक्र किया गया था कि कोरबा के कुछ मजदूरों को बारूईपुर स्थित जमुना भाट में रखा गया है.
Advertisement
ईंट-भट्ठे में मजदूरों पर अत्याचार करने के आरोप में तीन गिरफ्तार
बारूईपुर : दक्षिण 24 परगना के बारूईपुर जमुना ब्रिक फील्ड में छत्तीसगढ़ के कोरबा से लाये गये कुछ मजदूरों पर अत्याचार करने के आरोप में मालिक, मैनेजर व लेबर कॉन्ट्रैक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया. गौरतलब है कि बारूईपुर के एसडीओ ने 27 जनवरी को वाट्सऐप पर छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक मैसेज मिला, […]
सूचना के आधार पर बारूईपुर पुलिस ने 30 जनवरी को छापेमारी कर आरोपी जमुना ब्रिक फील्ड के मालिक सलिम मोला (32), जमुना ब्रिक फिल्ड के मैनेजर बैगिड हुसैन मंडल (53) व लेबर कॉन्ट्रैक्टर संतोष दास को गिरफ्तार किया. लेबर कॉन्ट्रैक्टर छत्तीसगढ़ का रहने वाला है.
कोरबा के संतोष गंधर्व द्वारा की गयी शिकायत के अनुसार मंगल गंधर्व (30), संजय टंडन (30), अमरिका टंडन (22), सोहन टंडन और सावन टंडन, चार महीने से हीमची, जमुना ब्रिक फिल्ड में रह रहे हैं.
जब उन्होंने अपने घर कोरबा जाने की बात कही तो मालिकों ने उन पर अत्याचार किया. पुलिस ने मामला दर्ज इस पर कारवाई शुरू कर जांच शुरू कर दी है. बारूईपुर के पुलिस अधीक्षक राशिद मुनीर खान ने बताया कि कोरबा के मजदूरों को उनके घर भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement