कोलकाता : महानगर के सात सितारा होटल के कमरे में चल रही क्रिकेट बेटिंग का भंडाफोड़ करते हुए कोलकाता पुलिस के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) के पुलिसकर्मियों ने गिरोह के प्रमुख सदस्य को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम सुनील कुमार मुंदरा (36) है. वह बांगुर एवेन्यू के बी ब्लॉक का रहनेवाला है.
उसे बुधवार रात को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उसके कमरे से एक लैपटॉप, 10 मोबाइल फोन व कुछ रुपये भी जब्त किये हैं. लालबाजार सूत्रों के मुताबिक उन्हें खबर मिली थी कि महानगर के बाइपास स्थित एक सात सितारा होटल में ठहरा हुआ एक व्यक्ति क्रिकेट की सट्टेबाजी करता है.
फिलहाल वह विदेश में हो रही बिग बैश टी-20 क्रिकेट लीग के लिए बेटिंग कर रहा है. इस जानकारी के बाद पुलिस की टीम नववर्ष की रात को वहां रेड की और कमरे में बेटिंग करते हुए रंगेहाथों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ जारी है.