कोलकाता : एक महिला के पर्स में क्रेडिट कार्ड रहने के बावजूद बिना उसकी जानकारी के उसके कार्ड से 90 हजार 813 रुपये 33 पैसे का किसी ने फ्लाइट का टिकट कटवा लिया. इसकी जानकारी मिलने पर पीड़िता ने हैरान-परेशान होकर नेताजीनगर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है. पीड़िता का नाम दिपान्विता चक्रवर्ती है. वह दक्षिण कोलकाता के नाकतला के रामगढ़ इलाके में रहती है.
Advertisement
पर्स में था क्रेडिट कार्ड, बिना जानकारी कट गया 90 हजार का फ्लाइट टिकट
कोलकाता : एक महिला के पर्स में क्रेडिट कार्ड रहने के बावजूद बिना उसकी जानकारी के उसके कार्ड से 90 हजार 813 रुपये 33 पैसे का किसी ने फ्लाइट का टिकट कटवा लिया. इसकी जानकारी मिलने पर पीड़िता ने हैरान-परेशान होकर नेताजीनगर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है. पीड़िता का नाम दिपान्विता चक्रवर्ती है. […]
शिकायत में पुलिस को उन्होंने बताया कि उनके पर्स में उनका क्रेडिट कार्ड मौजूद था. उनके मोबाइल फोन में किसी अज्ञात नंबर से फोन भी नहीं आया और उन्होंने अपने कार्ड का नंबर, ओटीपी अथवा सीवीवी भी किसी को नहीं बताया. इसके बावजूद उनके कार्ड से किसी ने 90 हजार 813 रुपये 33 पैसे का फ्लाइट का टिकट कटवा लिया. उनके मोबाइल पर टिकट काटने का मैसेज मिलने के बाद से वह परेशान हैं.
बैंक में जाने पर उन्हें थाने में जाकर इसकी शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी गयी. इसके बाद वह नेताजीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंची है. इस मामले में कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने बताया कि पीड़िता ने उन्हें भी इमेल के जरिये थाने में दर्ज शिकायत की कॉपी भेजी है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए लालबाजार की एंटी बैंक फ्रॉड शाखा के अधिकारी को भी जांच की जिम्मेदारी दी गयी है. जिन यात्रियों के नाम पर इस कार्ड से फ्लाइट का टिकट कटवाया गया है, उसे सुराग बनाकर आरोपी तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.
कस्टम शुल्क चुकाने के नाम पर 98 हजार की ठगी
पीड़ित युवक को उसके नाम पर एयरपोर्ट में गिफ्ट आने की दी गयी थी जानकारी
खुद को एयरपोर्ट का कुरियर कर्मचारी बता कर गिफ्ट छुड़वाने के लिए मांगे थे रुपये
कोलकाता : खुद को एयरपोर्ट का कुरियर कर्मचारी बताकर एक युवक को महंगा गिफ्ट भेजने के नाम पर उससे 98 हजार 890 रुपये ठगने का आरोप एक अज्ञात शातिर पर लगा है. उसके हाथों ठगी के शिकार हुए पीड़ित युवक का नाम मुशाहिद रेजा (31) है. वह गार्डेनरीच इलाके के आयरन गेट रोड के रहनेवाले हैं. उन्होंने इसकी शिकायत गार्डेरनीच थाने में दर्ज करायी है.
शिकायत में पुलिस को उन्होंने बताया कि उन्हें किसी अज्ञात नंबर से फोन आया. फोन करनेवाले ने खुद को एयरपोर्ट का कुरियर कर्मचारी बताया और उसके नाम पर महंगा गिफ्ट एयरपोर्ट में किसी के द्वारा भेजे जाने की जानकारी दी. फोन करनेवाले ने उसे गिफ्ट भेजने के पहले कस्टम शुल्क के नाम पर 98 हजार 890 रुपये भेजने को कहा.
पीड़ित का आरोप है कि व्यक्ति द्वारा दिये गये बैंक अकाउंट में रुपये भेजने के बावजूद उसे कोई गिफ्ट नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने उसी नंबर पर फोन किया, जिससे फोन आया था, लेकिन वह नंबर बंद मिला. इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत गार्डेनरीच थाने में दर्ज करायी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जिस अकाउंट में रुपये भेजे गये थे, उसे सुराग बनाकर पुलिस आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement