पुलिस को संदेह : हवाला के रुपये लेकर जा रहा था आरोपी
कोलकाता : पोस्ता थाने की पुलिस ने 15 लाख की बेहिसाबी राशि के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसका नाम मिलन पाल है. वह नेताजीनगर इलाके का रहनेवाला है. उसे बड़ाबाजार के पोस्ता थाना अंतर्गत महात्मा गांधी रोड से बुधवार रात को गिरफ्तार किया गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पोस्ता इलाके में गश्त लगा रहे पुलिसकर्मियों को मिलन की गतिविधियों को देखकर शक हुआ.
उसे पकड़कर सख्ती से पूछताछ करने पर उसके पास मौजूद बैग से 15 लाख रुपये बरामद किये गये. वह रुपये कहां से लाया था और कहां ले जा रहा था, इस बारे में उससे पूछने पर भी वह कुछ भी नहीं बता पाया. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस को आशंका है कि हवाला के रुपये लेकर वह इसकी डिलीवरी करने किसी पार्टी के पास जा रहा था. इसी बीच, उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आयकर विभाग को उसके बेहिसाबी रुपये के साथ गिरफ्तार होने की सूचना दे दी गयी है.