कोलकाता : दक्षिण 24 परगना अंतर्गत कैनिंग स्थित दक्षिण बुधखाली में बुधवार को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने छापेमारी कर एक घर से अवैध हथियार कारोबार का भंडाफोड़ किया. स्थानीय लोगों का कहना है कि कई दिनों से यहां पर अवैध रूप से हथियारों को विभिन्न जगहों पर सप्लाई किया जा रहा था.
अवैध हथियारों की सप्लाई के आरोप में दीपंकर मंडल (41) को गिरफ्तार किया. वह अपने घर में कई दिनों से हथियारों के कारोबार को बढ़ावा दे रहा था. पुलिस का कहना है कि दीपंकर मंडल के खिलाफ पहले भी चार या पांच मामले दर्ज कराये गये हैं. वह हथियारों के विक्रेता व अपराधी के पहले से विख्यात है. उसके घर से छह बड़े व छोटे बंदूक, 11 गोला-बारूद व पांच जिंदा बम बरामद किये गये. पुलिस मामले की छानबीन कर इससे जुड़े अन्य लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.