12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता से पकड़ा गया बिरनी पेट्रोल पंप लूट का मास्टरमाइंड

लूट में इस्तेमाल होनेवाली स्कॉर्पियो भी पुलिस ने किया जब्त लूट के बाद कोलकाता आकर स्कॉर्पियो को किराये पर चला कर खुद बन गया था ड्राइवर दूसरा मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करते ही पुलिस को मिला इसका सुराग कोलकाता/गिरिडीह/हजारीबाग रोड : बिरनी थाना इलाके के भरकट्टा स्थित प्रेरणा किसान सेवा केंद्र नामक पेट्रोल पंप में […]

लूट में इस्तेमाल होनेवाली स्कॉर्पियो भी पुलिस ने किया जब्त

लूट के बाद कोलकाता आकर स्कॉर्पियो को किराये पर चला कर खुद बन गया था ड्राइवर

दूसरा मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करते ही पुलिस को मिला इसका सुराग

कोलकाता/गिरिडीह/हजारीबाग रोड : बिरनी थाना इलाके के भरकट्टा स्थित प्रेरणा किसान सेवा केंद्र नामक पेट्रोल पंप में हुए लूटकांड के मास्टरमाइंड दीपक वर्मा उर्फ रिंकू यादव को रविवार की रात बिरनी पुलिस ने विधाननगर कमिश्नरेट की पुलिस की मदद से कोलकाता के न्यू टाउन इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. इस लूटकांड में उसने जिस स्काॅर्पियो का इस्तेमाल किया था, पुलिस ने उसे भी जब्त कर लिया है.

सरिया में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एसडीपीओ बिनोद कुमार महतो ने कहा कि एक अक्तूबर को पेट्रोल पंप में लूटपाट की घटना के बाद पुलिस ने नौ अक्तूबर को पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिसमें सिहोडीह के दिनेश यादव, कीर्तनियाडीह जमुआ के विशाल यादव, मुफस्सिल थाना इलाके के महुआटांड़ के रामकिशोर यादव, मनोहर लाल यादव व दिलीप यादव शामिल हैं. जबकि सिरोडीह निवासी पूरे लूटकांड का मास्टरमाइंड दीपक यादव उर्फ रिंकू यादव पुलिस की पकड़ से बाहर था.

तकनीकी टीम ने दिया सुराग :

पुलिस अधिकारी बताते हैं कि अपने साथियों के पकड़े जाने के बाद रिंकू लगातार फरार था. वह अपने साथ अपनी नयी स्काॅर्पियो को लेकर भागा था. गिरिडीह से फरार होने के बाद उसने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया था. बिरनी थाना प्रभारी अर्जुन कुमार मिश्रा के नेतृत्व में गठित टीम के अलावा जोधन महतो के नेतृत्व में टेक्निकल टीम को इसकी जांच का भार दिया गया. पूरी टीम की मॉनीटरिंग एसपी के साथ वे खुद कर रहे थे.

इसी बीच रिंकू के नये मोबाइल नंबर का पता चला तो टेक्निकल टीम ने छानबीन शुरू की. इसी बीच रिंकू के कोलकाता के न्यू टाउन में छिपे होने का पता चला. जब बिरनी पुलिस कोलकाता पहुंची तो पता चला कि रिंकू ने अपने स्काॅर्पियो को कोलकाता में ही एक कंपनी को किराये पर दे रखा है और उसे खुद ही चला रहा है. इस सूचना के बाद उसे उसी कंपनी से गिरफ्तार कर लिया गया.

दो माह पहले ही खरीदा था स्काॅर्पियो :

एसडीपीओ बिनोद ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि रिंकू वाहन चलाने का काम करता है और 17 सितंबर को ही उसने नया स्काॅर्पियो खरीदा था. स्काॅर्पियो की उसने पहली किस्त भी नहीं चुकायी थी कि इतने में उसने लूटपाट की योजना बना डाली. रिंकू को पकड़ने वाली टीम में बिरनी थाना प्रभारी एके मिश्रा के अलावा एएसआइ नवीन कुमार, टेक्निकल टीम के जोधन महतो शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें