कालचीनी : अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी ब्लॉक के अंतर्गत हैमिल्टनगंज के सरोजित पल्ली लीची बागान इलाके में बक्सा बाघ परियोजना के हैमिल्टनगंज रेंज वन विभाग की टीम ने गुरुवार की सुबह 9 बजे के आसपास जांच अभियान चला कर 18 सेफ्टी साल का अवैध काठ जब्त किया.
इसकी जानकारी हेमिल्टनगंज रेंज के वनकर्मीयो ने दी है. वनविभाग के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर यह अभियान चलाया गया. इसमें लगभग 18 सेफ्टी अवैध काठ जब्त करके वन विभाग के हेमिल्टनगंज रेंज में लाया गया, जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 36 हज़ार रुपये है.