कोलकाता : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने बुधवार को नदिया जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा से 1.10 लाख अमेरिकी डॉलर जब्त कर बड़ी सफलता हासिल की है. विदेशी करेंसी की यह खेप बांग्लादेश से तस्करी कर लायी जा रही थी. गुप्त सूचना मिलने के बाद बीएसएफ की साउथ बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने बांसघाटा सीमा चौकी इलाके से इसे जब्त किया. जब्त नोटों में 100 डॉलर के 1100 नोट शामिल हैं.
Advertisement
बीएसएफ ने 1.10 लाख अमेरिकी डॉलर किया जब्त
कोलकाता : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने बुधवार को नदिया जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा से 1.10 लाख अमेरिकी डॉलर जब्त कर बड़ी सफलता हासिल की है. विदेशी करेंसी की यह खेप बांग्लादेश से तस्करी कर लायी जा रही थी. गुप्त सूचना मिलने के बाद बीएसएफ की साउथ बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने बांसघाटा […]
भारतीय बाजार में जब्त डॉलर की कीमत 78 लाख रुपये है. हालांकि बीएसएफ के पीछा करने पर तस्कर अमेरिकी डॉलर की खेप को खेत में फेंक कर भागने में सफल रहा. बीएसएफ ने आगे की कार्रवाई के लिए जब्त अमेरिकी डॉलर को बानपुर कस्टम कार्यालय को सौंप दिया है.
गौरतलब है कि इस साल बांग्लादेश सीमा से अमेरिकी डॉलर जब्त होने की यह संभवत: पहली घटना है. वैसे भारतीय नकली करेंसी और बांग्लादेशी टका सीमा क्षेत्र से बराबर जब्त होते रहते हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले बीएसएफ के साउथ बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने सोमवार मध्यरात्रि में चलाये गये अभियान के दौरान फिर अवैध रूप से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत में प्रवेश करने की कोशिश करने के आरोप में तीन अवैध घुसपैठियों को गिरफ्तार किया. इसके साथ तस्करी को नाकाम करते हुए 36 मवेशियों और 675 बोतल फेंसिडिल भी जब्त किया है. बीएसएफ की ओर से बताया गया कि उत्तर 24 परगना जिले के स्वरूपनगर थाना अंतर्गत बीओपी हकीमपुर क्षेत्र से जवानों ने दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया.
इसके साथ ही बशीरहाट थाना अंतर्गत बीओपी सोलदाना क्षेत्र से भारतीय मूल के एक नागरिक को गिरफ्तार किया गया, जब वह अवैध रूप से सीमा पार कर बांगलादेश जाने की कोशिश कर रहा था. बीएसएफ ने गिरफ्तार सभी घुसपैठियों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित थाने के हवाले कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement